Latest News

Tuesday, March 1, 2022

रूस और यूक्रेन जंग: क्या रूस और यूक्रेन के बीच बनेगी बात? कल होगी दूसरे दौर की बैठक

2 मार्च को रूस और यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की बातचीत हो सकती है। इससे पहले सोमवार को बेलारूस में दोनों देशों के बीच पहले राउंड की बैठक हुई थी। हालांकि, बैठक में कोई समाधान नहीं निकला था। करीब 3:30 घंटे की बातचीत के बाद दोनों देशों के प्रतिनिधि अपने-अपने देश लौट गए थे।




आपको बता दें कि यूक्रेन के साथ पहले दौर की बैठक के बाद ही रूस ने खार्किव शहर पर हमला कर दिया था। रूसी सेनाओं ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर मंगलवार को बमबारी की। इसके साथ ही रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव के और करीब पहुंच गई है तथा करीब 40 मील के काफिले में रूस के टैंक और अन्य सैन्य वाहन कूच कर रहे हैं।

यूक्रेन को यूरोपीय संघ ज्वॉइन करने की मंजूरी दी यूरोपीय संसद ने, विशेष प्रवेश प्रक्रिया शुरू

आज यूरोपीय संघ की संसद में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन यूरोप का समान सदस्य बनने के लिए भी लड़ रहा है। राष्ट्रपति वोलोदिमिर ने संसद को संबोधित करते हुए कहा, हम यूरोप का समान सदस्य बनने के लिए भी लड़ रहे हैं। राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा, मेरा मानना ​​​​है कि आज हम हर किसी को दिखा रहे हैं कि हम क्या हैं ... हमने साबित कर दिया है कि कम से कम, हम आपके जैसे ही हैं। इस बीच, पूरे यूक्रेन में अनेक लोगों ने एक और रात आश्रयों, तहखाने या गलियारों में बिताई।

पूर्वांचल के लिए प्रधानमंत्री का मास्टर प्लान तैयार, क्या इस चक्रव्यूह को भेद पाएंगे अखिलेश?

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि बमबारी में बढ़ोतरी केवल उन पर दबाव बनाने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने सोमवार को देर रात जारी वीडियो संदेश में कहा, ''रूस इन आसान तरीकों से (यूक्रेन पर) दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है।' जेलेंस्की ने हालांकि दिन में दोनों पक्ष के बीच हुई लंबी वार्ता की जानकारी नहीं दी लेकिन उन्होंने कहा कि कीव कोई रियायत देने को तैयार नहीं है, वह भी तब जब एक ओर रॉकेट और तोप से हमले किए जा रहे हैं।

अकेले पड़े गए पुतिन? संयुक्त राष्ट्र में रूस का बायकॉट, विदेश मंत्री बोलने लगे तो कई देशों ने कर दिया वॉकआउट

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment