Latest News

Wednesday, March 2, 2022

काशी पहुंचते ही ममता बनर्जी का दिखा अलग अंदाज, काला झंडा देख गाड़ी रोकी, सड़क पर ही दिया जवाब

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सपा के प्रचार के लिए बुधवार की शाम वाराणसी पहुंच गईं। यहां पहुंचते ही उनका चिर-परिचित अंदाज देखने को मिला। गंगा आरती देखने जाने के दौरान उनके काफिले को काला झंडा दिखाया गया।




काला झंडा देखते ही ममता ने गाड़ी रोकी और सड़क पर उतर गईं। उनके उतरते ही सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। एक तरफ काला झंडा लिए हिन्दू युवा वाहिनी के लोग नारेबाजी करते रहे और दूसरी तरफ ममता बनर्जी हाथ बांधकर उन्हें निहारती रहीं। 

अशनीर ग्रोवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी भारतपे, सभी पदों से हटाया

दोपहर में वाराणसी पहुंचने के बाद ममता एयरपोर्ट से सीधे गंगा आरती देखने के लिए निकलीं थी। वह चेतगंज होते हुए दशाश्वमेध घाट जा रही थीं। इसी दौरान हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें काला झंडा दिखाना शुरू कर दिया। 

जय बाबा बर्फानी ग्रुप ने कैंप लगाकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया श्रद्धालुओं की सेवा

काला झंडा और नारेबाजी देखते ही ममता ने अपनी गाड़ी रुकवा दी और अपने अंदाज के अनुसार ही सड़क पर हाथ बांधकर खड़ी हो गईं। ममता के सड़क पर उतरते ही सुरक्षाकर्मियों और पुलिस वालों में हड़कंप मच गया। पुलिस नारेबाजी करते कार्यकर्ताओं को हटाने की कोशिश करती रही और ममता उन्हें निहारती रहीं।

वी द वुमेन संस्था ने मुस्लिम महिलाओं को मतदान के लिए किया जागरुक, दिलायी गई मतदान की शपथ

करीब 10 मिनट तक जयश्री और वापस जाओ के नारे लगते रहे औऱ ममता वहीं खड़ी रहीं। इस दौरान ममता ने कहा कि हार के डर से ये सब हो रहा है, अब बिना हराए यहां से नहीं जाऊंगी। प्रदर्शनकारियों को रोकने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

पूर्वांचल के लिए प्रधानमंत्री का मास्टर प्लान तैयार, क्या इस चक्रव्यूह को भेद पाएंगे

पुलिस ने एक प्रदर्शनकारी को हिरासत में लेकर दशाश्वमेध थाने में बैठाया है। ममता बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखने के लिए जा रही थीं। वह दो दिनी दौरे पर बनारस पहुंची हैं। गुरुवार को अखिलेश यादव के साथ वह रैली भी करेंगी।

वी द वुमेन संस्था ने मुस्लिम महिलाओं को मतदान के लिए किया जागरुक, दिलायी गई मतदान की शपथ

गंगा आरती के दौरान सीढ़ी पर ही बैठ गईं
गंगा आरती देखने दशाश्वमेध घाट पहुंची ममता बनर्जी का अलग अंदाज वहां भी देखने को मिला। वह अपने लिए निर्धारित स्थान की जगह सीढ़ी पर ही बैठ गईं। सीढ़ी पर ही बैठे-बैठ आरती का आनंद लिया।

रूस और यूक्रेन जंग: क्या रूस और यूक्रेन के बीच बनेगी बात? कल होगी दूसरे दौर की बैठक

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment