Latest News

Tuesday, March 1, 2022

यूक्रेन को यूरोपीय संघ ज्वॉइन करने की मंजूरी दी यूरोपीय संसद ने, विशेष प्रवेश प्रक्रिया शुरू

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की द्वारा यूरोपीय संघ में शामिल होने का अनुरोध करने के बाद यूरोपीय संसद ने आवेदन को मंजूरी दे दी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को यूक्रेन को यूरीपीय संघ में शामिल करने के लिए आवेदन किया था। 




अब यूक्रेन को यूरोपीय संघ में शामिल करने के लिए यूरोपीय संसद में एक विशेष प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है। यूक्रेन को यूरोपीय संघ में शामिल करने के प्रस्ताव पर संसद में वोटिंग होगी।

पूर्वांचल के लिए प्रधानमंत्री का मास्टर प्लान तैयार, क्या इस चक्रव्यूह को भेद पाएंगे अखिलेश?

इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को यूरोपीय संसद को संबोधित करते हुए कहा कि यूक्रेन "यूरोप का समान सदस्य बनने के लिए भी" लड़ रहा है। उन्होंने यूरोपीय संघ की संसद को संबोधित करते हुए कहा, "हम यूरोप का समान सदस्य बनने के लिए भी लड़ रहे हैं।"

अकेले पड़े गए पुतिन? संयुक्त राष्ट्र में रूस का बायकॉट, विदेश मंत्री बोलने लगे तो कई देशों ने कर दिया वॉकआउट

जेलेंस्की ने कहा, "मेरा मानना ​​​​है कि आज हम हर किसी को दिखा रहे हैं कि हम क्या हैं ... हमने साबित कर दिया है कि कम से कम, हम आपके जैसे ही हैं।" उन्होंने सोमवार को कहा था कि कीव ढील देने के लिए तैयार नहीं है "जब एक पक्ष दूसरे को रॉकेट तथा हथियारों से निशाना बना रहा हो।"

मनोज तिवारी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा- 'यूपी कह रहा है कि टोंटी वापस कर दो...'

गौरतलब है कि यूक्रेन पर रूस ने 24 फरवरी को हमला कर दिया और इस पूर्वी यूरोपीय देश में भारी तबाही मची है।

 काशी में मेरी मृत्यु की कामना की गई... प्रधानमंत्री मोदी का बनारस से अखिलेश यादव पर हमला

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment