प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने
दावा किया कि अगर सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी ने बेईमानी नही की तो सपा उम्मीदवार
एमएलसी चुनावो मे बड़ जीत दर्ज करेंगे।
हम लोग का चुनाव बहुमत से जीतेंगे अगर बेईमानी नहीं हुई तो
अब एमएलसी का चुनाव प्रकिया शुरू हो गई
है जिसमे समाजवादी पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार खासी तादात मे हर ओर जीतते हुए
दिखाई दे रहे है अगर सत्तारूढ बीजेपी ने किसी भी तरह की कोई गडबड़ ना की तो सपा
गठबंधन बडी तादात मे जीत हासिल करेगा।
प्रसपा प्रमुख शिवपाल ने अपने चौगुर्जी
स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली और अबीर-गुलाल लगा कर होली की
शुभकामनाएं दीं। बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए शिवपाल यादव ने कहा '' अगर बेईमानी नहीं हुई तो हम लोग का
चुनाव बहुमत से जीतेंगे। शिवपाल यादव ने कहा कि हम लड़गे, निकलेंगे और भाजपा को हटाएंगे।
सरकार का नया प्लान रसोई गैस की सब्सिडी पर! अब इनके खाते में आएंगे पैसे
भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की
शिवपाल यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव
में हमारी पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ है। बीजेपी ने अगर बेईमानी नहीं की होती तो
परिणाम कुछ अलग होता। भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की है। इसके पीछे भाजपा को
अधिकारियों का पूरा सहयोग मिला है।
शिवपाल यादव ने कहा '' विधानसभा चुनाव में योगी सरकार, केन्द, सरकार और मंत्रियों को भी पैसे बांटने
में लगाया गया था। अब हम लोग गरीब और मजलूमों की लड़ई के लिए निकलेंगे। छात्र और
नौजवान सभी लोग हमारे साथ है।'
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने
फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment