Latest News

Thursday, March 24, 2022

अगर आप QR Code स्कैन करते है तो हो जाए सावधान, SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट

प्रधानमंत्री जन-धन योजना की शुरुआत के बाद वित्तीय समावेशन में तेजी से वृद्धि हुई है। इसके बाद जिन लोगों का बैंकिंग संबंधी किसी भी सेवा से संपर्क नहीं था। उन्होंने भी अपने बैंक खाते खोले।




अपनी शुरुआती के चार सालों के भीतर, इस योजना ने देश की 80 प्रतिशत से अधिक आबादी को बैंक अकाउंट तक पहुंचने में मदद की। इसके अलावा विमुद्रीकरण और कोविड-19 महामारी के कारण डिजिटलीकरण में और तेजी आई। हालांकि इसके साथ बैंकिंग फ्रॉड के मामलों में काफी तेजी आई है। 


देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने सभी खाताधारकों को चल रहे धोखाधड़ी के मामलों को लेकर आगाह किया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वित्तीय मामलों में लोगों को शिक्षित करने के लिए एक अभियान शुरू किया है। फ्रॉड के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एसबीआई ने ट्वीट किया। लिखा कि क्यूआर कोड स्कैन करें और पैसे प्राप्त करें। ये रॉन्ग नंबर है। क्यूआर कोड स्कैम से सावधान रहें। स्कैन करने से पहले सोचें, अनजान और असत्यापित क्यूआर कोड को स्कैन न करें। सावधान रहें और एसबीआई के साथ सुरक्षित रहें।

28 मार्च को 49 वें सीनीयर नेशनल कैरम चैंपियनशिप में भाग लेने वाली उत्तर प्रदेश की 12 सदस्यीय महिला पुरुष टीम मुम्बई के लिये होगी रवाना


एसबीआई ने इंफोग्राफिक्स वीडियो किया शेयर

इस ट्वीट के साथ एसबीआई ने एक छोटा इंफोग्राफिक्स वीडियो साझा किया। वीडियो में क्यूआर कोड को स्कैन करके पेमेंट प्रोसेस करने की प्रक्रिया को दिखाया गया है। इसमें कहा गया है, स्कैन एंड स्कैम। कभी भी अनजान क्यूआर कोड को स्कैन न करें और न ही यूपीआई पिन डालें।


पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने मोदी सरकार की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- भारत को सलाम



व्यापारी से टप्पेबाजी कर आठ लाख लूटने वाले सन्दिग्धों का सीपी ने फोटो किया जारी


स्टेट बैंक ने पहले भी किया था अलर्ट

इससे पहले भी स्टेट बैंक ने ग्राहकों को अलर्ट किया था। ट्वीट कर बताया था कि आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। फोन, मैसेज या ईमेल के माध्यम से केवाईसी अपडेट के लिए धोखाधड़ी के प्रस्तावों के लिए सतर्क रहे। एक मजबूत पासवर्ड रखें। इसे नियमित रूप से बदलें।


जैपुरिया पड़ाव में आयोजित हुआ दीक्षांत समारोह ‘सपनों की उड़ान’


इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment