मीरजापुर: सड़क दुघर्टना में तीन व्यक्तियों की मौत एक व्यक्ति घायल हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के दो थाना 27/28 मार्च की रात्रि थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरबकेपुर गेट पास मोटर साइकिल UP 67 AA 0091 पर सवार लगभग अट्ठाइस वर्षीय दिलीप सिंह निवासी मोजडी थाना अहरौरा व लगभग 40 चालीस वर्षीय रामनिवास कुश्वाहा पुत्र राम रतन कुश्वाहा निवासी दरवेश शाह का नगल थाना बसेड़ी जनपद थौलापुर राजस्थान अनियंत्रित हो गए तथा मोटरसाइकिल पर सवार रामनिवास कुशवाहा वाहन से गिर गए और मौके पर ही मृत्यु हो गई जिसकी जानकारी इलाकाई पुलिस को भी हुई जिस पर उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी इमिलिया चट्टी द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचर कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की गई.
इसी प्रकार सोमवार को रात्रि लगभग साढ़े बारह बजे थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत ग्राम खानजादीपुर के पास मोटरसाइकिल UP63K 7223 सवार लगभग अड़तीस वर्षीय रमेश वर्मा पुत्र कल्लू राम व लगभग छब्बीस वर्षिय चुन्ना पुत्र घूट्टूर निवासी सराय टेकऊर थाना चुनार कोतवाली की ट्रक UP 65 DT 6785 की चपेट में आने से मौके पर मृत्यु हो गई । इस घटना की भी जानकारी इलाकाई पुलिस को हुई जिस पर उक्त सूचना पर थाना चुनार पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर दोनो मृतकों के शव तथा ट्रक उपरोक्त को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की गई
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment