मीरजापुर: आज सोमवार को अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के बैनर तले नगर के फतहां स्थीत प्रधान डाकघर पर डाक कर्मचारियों द्वारा 22 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया उक्त करके अपनी मांगों को पूरा किए जाने का आवाह्न भारत सरकार से किया गया। साथ ही यह भी कहा गया कि मांगों को पूरा ना होने तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। इस संबंध में संघ के अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी ने बताया कि कर्मचारी हित में 22 सूत्रीय मांगों को लेकर हम सभी कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसकी वजह है कि हम लोग वर्षों से अपने कामों को कर रहे हैं किंतु सरकार हमारे साथ कर्मचारी हित की बात ना करके कर्मचारी विरोधी होती जा रही है। हमारी मांगों में मुख्य रूप से जनवरी माह का महंगाई भत्ता अभी तक जारी नहीं किया गया है।
मिर्जापुर सड़क दुघर्टना-तीन की मौत एक घायल
एक-एक करके सभी विभाग में बेचा या प्राइवेट किया जा रहा है। हड़ताल करने को आप देश विरोध से जोड़ दे रहे हैं। जिसका कोई मतलब नहीं बनता है। सभी कर्मचारी भारत के इकोनॉमिक्स में श्रम से सभी कर्मचारी अपना योगदान देते हैं। वहीं पुरानी पेंशन ओपीएस को बहाल करने के लिए कमेटी गठित करने की मांग की गई है।
उन्होंने कहा कि 2004 के बाद की नियुक्ति के कर्मचारी ही कमेटी के सदस्य हो या जो इस समय एनपीएस का पेंशन ले रहे हो, वह इस कमेटी के सदस्य बने। तभी पुरानी पेंशन पर निर्णय हो पाएगा। इसलिए सभी विभाग के कर्मचारी को इस बात को सोचना है कि आपका यूनियन जब तब है, तब तक आपका विभाग है।
ट्रक में आग लगने से 10 गायों की दर्दनाक मौत, ट्रक ड्राईवर और खलासी फरार
जब विभाग ही नहीं होगा तो कोई यूनियन भी नहीं होगा। इतना नहीं नहीं बल्कि अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी ने कहा कि सरकार एक-एक करके सभी सुविधाओं से सरकारी कर्मचारी को वंचित कर रही है। प्रदर्शन के दौरान संघ के अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी के साथ कार्यकारी सचिव दिवाकर शुक्ला, मंगल भारती, उमा मौर्या, मंगला पांडेय, राजेश कश्यप, आशुतोष त्रिपाठी, जगदीश दुबे, सतीश, दिनेश तिवारी आदि लोग तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।
कभी फुटपाथ पर पटाखे बेचकर 'नंदी' ने चलाई जीविका, तीसरी बार बने यूपी के कैबिनेट मंत्री
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment