Latest News

Friday, March 25, 2022

उद्धव ठाकरे का मोदी सरकार को चैलेंज कहा 'हिम्मत है तो दाउद इब्राहिम को मरवाकर दिखाओ'

शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार को चुनौती दी है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मोदी सरकार में दम है तो दाउद इब्राहिम को मरवाकर दिखाए। महाराष्ट्र विधानसभा में बोलते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने एनसीपी नेता नवाब मलिक का बचाव किया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि नवाब मलिक के रिश्ते दाउद इब्राहिम से हैं तो इतने सालों तक केंद्रीय एजेंसियां क्या कर रही थीं? महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे भाजपा विधायकों के संदर्भ में उन्होंने ये बात कही। 




सीएम उद्धव ठाकरे ने केंद्र की भाजपा सरकार से पूछा कि आतंकी अफजल गुरु और बुरहान वानी से सहानुभूति रखने वाली पीडीपी के साथ मिलकर उन्होंने सरकार क्यों बनाई? इस दौरान उद्धव ठाकरे भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी जमकर बरसे। उद्धव ठाकरे ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय को चाहिए कि वो देवेंद्र फडणवीस को नौकरी पर रख लें।


योगी कैबिनेट में वाराणसी से दो मंत्री, अनिल राजभर मंत्री तो रविन्द्र जायसवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार


उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी पिछला चुनाव राम मंदिर पर लड़ी और अब अगले चुनाव में दाउद इब्राहिम के नाम पर वोट मांगेगी। उद्धव ठाकरे ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का जिक्र करते हुए कहा कि बराक ओबामा ने पाकिस्तान में घुसकर लादेन को मरवाया, फिर भी कभी लादेन के नाम पर वोट नहीं मांगा। 


अपहरण की आशंका पर ग्रामीणों ने घेरा थाना, थाना प्रभारी ने दिया कार्यवाही का भरोसा


गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शिवसेना की सहयोगी पार्टी एनसीपी के नेता नवाब मलिक को ईडी ने दाउद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग केस में 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था। एनसीपी ने नवाब मलिक को अस्थाई तौर पर उनके सभी पदों से हटा दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को ईडी ने उद्धव ठाकरे के साले से जुड़ी 6.45 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी। बीजेपी नेता किरीट सौमैया ने इस बात को लेकर उद्धव ठाकरे पर निशाना भी साधा था। उन्होंने कहा था कि सत्ता में आने के बाद उद्धव ठाकरे ने शिवसेना को माफिया सेना बना दिया है। 

28 मार्च को 49 वें सीनीयर नेशनल कैरम चैंपियनशिप में भाग लेने वाली उत्तर प्रदेश की 12 सदस्यीय महिला पुरुष टीम मुम्बई के लिये होगी रवाना



इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 


 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 


No comments:

Post a Comment