आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चल रहे सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में जहां ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण किया। वहीं दूसरी ओर उनके नए मंत्रीमंडल की भी सूची सामने आई जिसमें सभी कैबिनेट और राज्य मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया।
सीएम के बाद दोनों उप मुख्यमंत्री ने शपथ ग्रहण किया और उसके बाद से सभी मंत्रियों के शपथ ग्रहण का सिलसिला शुरू हुआ। जिसमें वाराणसी को फिर से तीन मंत्री मिल गए। इन तीन मंत्रियों में अनिल राजभर, रविंद्र जायसवाल और डॉ. दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु का नाम आया और उन्होंने अपने अपने पद के लिए शपथ ग्रहण किया।
आपको बता दें कि अनिल राजभर जिन्होंने 2017 के चुनाव में भी कैबिनेट मंत्री के पद के लिए शपथ ग्रहण की थी और एक बार फिर से उन्होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। वहीं इसके अलावा वाराणसी के उतरी विधानसभा के विधायक रविंद्र जायसवाल ने राज्य मंत्री के लिए शपथ ग्रहण किया और इसी बीच वाराणसी के एक और नए मंत्री का नाम सामने आया है जो कि दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालू है जिन्हें भी राज्य मंत्री के पद के लिए शपथ दिलाई गयी।
अपहरण की आशंका पर ग्रामीणों ने घेरा थाना, थाना प्रभारी ने दिया कार्यवाही का भरोसा
भाजपा ने पूर्वांचल से डॉ. दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु पर भरोसा जताया पूर्वांचल से भाजपा नेता डॉ. दयाशंकर मिश्रा दयालु को इस बार मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। योगी कैबिनेट में उनको राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है। दयाशंकर 2017 के चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment