पाकिस्तान के पीएम कार्यालय के यूट्यूब चैनल का नाम जल्द बदलने की अटकलें तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि इमरान खान रविवार को इस्लामाबाद में सार्वजनिक रैली के दौरान जनता के सामने पीएम का पद छोड़ सकते हैं। रैली इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की ताकत के प्रदर्शन को लेकर की जा रही है। इसके पीछे कारण है विपक्ष का पाकिस्तानी संसद में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव।
इस वक्त
पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान बढ़ती
आर्थिक और सामाजिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। इसके अलावा विपक्षी दल
इमरान सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगा चुकी है। शनिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय
से जुड़े यूट्यूब चैनल के नाम बदलने की अटकलें भी तेज हो गई हैं, पहले इस चैनल का नाम 'प्रधानमंत्री कार्यालय' था, जो 'इमरान खान' किया जा चुका है।
योगी सरकार 2.0: आज ही हो सकता है विभागों का बंटवारा, जानें किसे मिल सकता है कौन सा मंत्रालय
जनता के सामने इस्तीफा देंगे इमरान?
इमरान
खान विपक्षी दलों को 'डकैतों का ग्रुप' कह चुके हैं। इस संबंध में इमरान खान राजधानी इस्लामाबाद के
परेड ग्राउंड में एक रैली करने वाले हैं। इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों के
आने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस रैली में इमरान खान जनता के सामने
प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।
इससे पहले समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए संदेश में इमरान ने
कहा, "मैं चाहता हूं कि मेरे लोग कल
परेड ग्राउंड में आएं, कल हम उन्हें(विपक्षी दलों)
अपनों का हुजूम दिखाएंगे!"
UPTET Result: आज आ सकता है यूपी टीईटी 2021 का रिजल्ट! ऑनलाइन ऐसे कर सकते हैं चेक
3 या 4 अप्रैल को संसद में अविश्वास प्रस्ताव होगा
पेश
पाकिस्तान
से लगातार ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि पीएम इमरान खान की सरकार कभी भी गिर सकती
है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं है। ऐसे में पार्टी
गठबंधन की सरकार चला रही है। अब पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने बताया है कि
इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान 3
या 4 अप्रैल को होने की संभावना है।
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment