Latest News

Wednesday, March 9, 2022

जिस EVM को लेकर बनारस में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, अखिलेश, राजभर ने लगाए आरोप, जानिए क्या है पूरी सच्चाई

वाराणसी में जिस EVM को लेकर देररात तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर ने मोर्चा खोल दिया। पहड़िया मंडी स्थित मतगणना स्थल पर EVM में फेरबदल का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा कर दिया। उन्होंने EVM लेकर मतगणना स्थल से बाहर निकले एक वाहन को रोक लिया और उस EVM की जांच की मांग के साथ धरने पर बैठ गए। उनका आरोप था कि शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के EVM में फेरबदल किया जा रहा है पर इसकी सच्चाई अलग निकली। जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि EVM में फेरबदल की बात कोरी अफवाह है। EVM बुधवार को मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए ले जाई जा रही थी। 



UPMSP Exam Time-Table 2022: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का परीक्षा कार्यक्रम जारी, यहां देखें पूरा परीक्षा शेड्यूल 

बुधवार को यूपी कॉलेज परिसर में मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण होना है। इसके लिए शाम पांच बजे बिना उपयोग की गई EVM पहड़िया से यूपी कॉलेज भेजी जा रही थी। दो वाहनों से EVM भेजी जा चुकी थी। इस बीच खबर मिलने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पहड़िया मंडी के गेट पर पहुंचे और EVM लदे एक वाहन को रोक लिया। सूचना मिलने पर प्रशासनिक व पुलिस अफसरों के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। अफसरों ने धरनारत सपाइयों को समझाने का प्रयास किया मगर वे धरना खत्म करने को तैयार नहीं हुए। समाजवादी पार्टी के के महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने पूरे प्रकरण की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जानकारी दी। समय बीतने के साथ धरनास्थल पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ती जा रही थी।



अखिलेश यादव के आरोपों के बीच निर्वांचन आयोग का दावा-सभी EVM पूरी तरह सुरक्षित

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मतगणना में धांधली की कोशिश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा-वाराणसी में EVM पकड़े जाने का समाचार उप्र की हर विधानसभा को चौकन्ना रहने का संदेश दे रहा है। मतगणना में धांधली की कोशिश को नाकाम करने के लिए सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने कैमरों के साथ तैयार रहें। युवा लोकतंत्र व भविष्य की रक्षा के लिए मतगणना में सिपाही बने!

बनारस में EVM की गाड़ी पकड़ी सपाइयों ने, डीएम बोले- चुनाव में इस्तेमाल नहीं हुई थीं

केवल अफवाह थी जिलाधिकारी बोले
जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि मंडी में स्थित अलग गोदाम से प्रशिक्षण के लिए EVM यूपी कॉलेज जा रही थी। कुछ राजनैतिक लोगों ने वाहन को रोक कर उसे चुनाव में प्रयुक्त EVM कह कर अफवाह फैलाया है। बुधवार को काउंटिंग ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की दूसरी ट्रेनिंग है। हैंड्स ऑन ट्रेनिंग के लिए ये मशीन ट्रेनिंग में हमेशा प्रयुक्त होती हैं। जो ईवीएम चुनाव में प्रयुक्त हुई थीं, वे सब स्ट्रांग रूम में सीआरपीएफ की निगरानी में बंद हैं। उनकी सीसीटीवी से भी निगरानी हो रही है जिसे सभी राजनैतिक दलों के लोग देख रहे हैं।

शिवपाल यादव ने Exit Polls में सपा की हार पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोले अखिलेश के चाचा 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

 

No comments:

Post a Comment