आयकर विभाग ने बुधवार को हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डाइरेक्टर पवन मुंजाल के गुरुग्राम स्थित आवास एवं कार्यालय पर छापा मारा है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि मुंजाल के ठिकानों पर आईटी विभाग की छापे की कार्रवाई तड़के सुबह शुरू हुई।
आईटी की इस रेड के बारे में अभी कंपनी की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। सूत्रों का कहना है कि कंपनी ने अपने खर्चों में कथित रूप से फर्जी बिल दिखाए हैं। आईटी विभाग को शक है कि ऐसा टैक्स की चोरी करने के लिए किया गया है।
डॉ कर्ण सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
करीब 40 देशों में कारोबार करती है हीरो मोटोकॉर्प
पवन मुंजाल की यह कंपनी एशिया, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका एवं मध्य अमेरिका सहित करीब 40 देशों में कारोबार करती है। यही नहीं इसके भारत में निर्माण के छह बड़े और कोलंबिया एवं बांग्लादेश में एक-एक संयंत्र हैं। भारत में मोटर बाइक का निर्माण करने वाली यह प्रमुख कंपनी है। मोटर बाइक के आधे मार्केट पर इस कंपनी का कब्जा है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बड़ा बदलाव, अभी कर लें यह काम वरना जाना पड़ेगा जेल
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment