यूपी के गाजीपुर में विधानसभा चुनाव में प्रलोभन लेने से ग्रामीणों ने इनकार कर दिया और पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत तीन नेताओं को नकदी और शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शराब के अलावा प्रचार सामग्री भी बरामद की। तीनों पर आदर्श अचार संहिता के उल्लंघन में जमानियां कोतवाली में केस दर्ज किया गया। तीनों का चालान कर गाजीपुर कोर्ट भेजा गया, जहां से सभी जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता मतदाताओं पर वोट के लिए शराब और नकदी बांट रहे थे। ग्रामीणों ने इसे लेने से इनकार किया और पुलिस को सूचना भी दे दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने गांव में पहुंचकर भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत तीन को दबोच लिया। बताया गया कि अन्य साथी मौके से भाग निकले। पुलिस से भाजपा नेता की तीखी नोंकझोंक भी हो गई और पुलिस को सत्ता आने पर कार्रवाई की धमकी भी दे डाली। पुलिस ने अनिल गुप्ता सहित तीन लोगों से पांच पेटी देशी शराब सहित कुल 218 पाउच दो सौ एमएल ब्लू लाईम व नगदी 60 हजार 700 रुपया बरामद किया।
उनके पास में मौजूद हुंडई कार
में भाजपा का चुनाव चिन्ह सहित चार पत्ते में कुल चालीस स्टीकर भी बरामद हुआ।
पुलिस टीम ने कस्बा के चौधरी मोहल्ला निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता व
बुद्धिपूर निवासी नितेश निगम तथा धनौता गांव निवासी रोहित कुमार के खिलाफ मुकदमा
दर्ज कर लिया। तीनों का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से जज ने जेल भेज
दिया। वहीं पुलिस अब मामले की जांच और इससे जुड़े लोगों की तलाश में जुटी है।
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment