Latest News

Tuesday, March 8, 2022

सशस्त्र बलों की निगरानी में ईवीएम स्ट्रांग रूम में सुरक्षित

जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न होने के बाद पहड़िया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम और वीवीपैट मशीन कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। ईवीएम जमा करने का काम रात करीब 12 बजे तक चला। यहीं पर 10 मार्च को मतगणना के दौरान इन्हें निकाला जाएगा। ईवीएम की सुरक्षा में सशस्त्र अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।




मतदान खत्म होने के बाद सोमवार देरशाम से ही पहड़िया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम और वीवीपैट मशीन जमा करने की होड़ रही। मंडी परिसर में ही मतदान से संबंधित कागजात लिफाफे में सील किया गया। इसके बाद स्ट्रांग रूम के पास विधानसभावार और मतदान केंद्रवार बने टेबल पर कतार में कर्मचारी खड़े हो गये। ईवीएम, वीवीपैट और संबंधित कागजात जमा करने के बाद मतदान कर्मियों ने राहत की सांस ली। सबसे पहले शहरी क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्रों के मतदानकर्मी मंडी पहुंचे। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र के सुदूर इलाकों से भी बसों से पोलिंग पार्टिंयों का आना शुरू हुआ। मंडी के स्ट्रांग रूम में पहले से ही सभी आठों विधानसभा के कुल 1248 मतदान केंद्रों के अलग-अलग टेबल लग गये थे। साढ़े छह बजे के बाद जैसे-जैसे पोलिंग पार्टियां आती गईं, मतदान सामग्रियां सील कर जमा करने का काम शुरू हुआ। रात करीब 12 बजे तक यह प्रक्रिया चलती रही। कुल 3571 बूथों के ईवीएम व चुनाव सामग्रियां जमा हुईं। यहां कुल 2100 वाहनों से 13484 मतदानकर्मी पहुंचे थे।

भाजपा को सीटों के नुकसान के बाद भी बहुमत, समाजवादी पार्टी काफी पीछे

वाहनों के लिए भी बने विधानसभावार टेबल

ईवीएम जमा करने के लिए पहले से ही पुलिस लाइन से आशापुर मार्ग पर आम वाहनों के लिए रूट डायवर्जन किया गया था। ईवीएम सुरक्षित जमा हो जाए और जल्दी काम पूरा हो सके, इसके लिए विधानसभावार वाहनों के लिए टेबल बने थे। पुलिस लाइन के सामने आठ टेबल बने थे, जो विधानसभावार वाहनों की जानकारी लेते रहे। उसकी काउंटिंग करते रहे।

अखिलेश यादव का बड़ा बयान, वाराणसी चुनाव की वजह से 'ऑपरेशन गंगा' नाम दिया

कड़ी निगरानी, कई जगह पर चौकसी

मंडी तक वाहनों के पहुंचने और ईवीएम जमा होने तक कड़ी चौकसी रही। पुलिस लाइन, पांडेयपुर चौराहा, पांडेयपुर फ्लाईओवर, उधर सारनाथ, आशापुर फ्लाईओवर, मंडी के आसपास फोर्स तैनात रही। अपनी निगरानी में वाहनों को गुजारती रही।

पूर्वांचल को लेकर ओमप्रकाश राजभर का बड़ा दावा; वाराणसी में 5, जौनपुर में 7, चंदौली में 3

सपा, बसपा और कांग्रेस कार्यकर्ता बने ईवीएम के पहरेदार

वाराणसी। ईवीएम की पहरेदारी के लिए सपा, बसपा और कांग्रेस कार्यकर्ता रात में डंटे रहे। सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बताया कि महानगर व जिला कमेटी के अलग-अलग पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। बताया कि करीब 50 कार्यकर्ता अगले दो दिनों तक पहरेदारी करेंगे। वहीं, बसपा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में हर विधानसभा में पांच से छह कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गयी।

Breaking News: वाराणसी के शिवपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल राजभर की फोटो लगी चुनावी पर्ची लेकर पहुच रहे मतदाता पोलिंग बूथ पर

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment