Latest News

Saturday, March 26, 2022

राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त नारी शक्ति पुरस्कार प्राप्त डा० नीरजा माधव ने कराया ध्येय यात्रा पुस्तक का अग्रिम पंजीकरण

वाराणसी 25 मार्च अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, काशी महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त नारी शक्ति पुरस्कार प्राप्त तथा आकाशवाणी गोरखपुर की निदेशक डॉ० नीरजा माधव ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के सात दशकों की यात्रा पर प्रकाशित होने जा रही पुस्तक ध्येय-यात्रा 'अभाविप की ऐतिहासिक जीवनगाथा' का अग्रिम पंजीयन करवाया गया।




अभाविप की यह जीवन यात्रा दो खंडों में 800 से अधिक पन्ने की व 24 रंगीन सचित्र पृष्ठ में प्रकाशित हो रही है, जिसका विमोचन आगामी 15 अप्रैल को दिल्ली में होगा।

CSK vs KKR: चेन्नई के खिलाफ कोलकाता ने 2020 जीता था आखिरी मैच, CSK के सामने बेहद खराब है KKR के आंकड़े

काशी प्रांत के प्रदेश सहमंत्री शुभम कुमार सेठ ने बताया कि पुस्तक के खंड एक में स्थापना की पृष्ठभूमि, वैचारिक अधिष्ठान, संगठन का स्वरूप और विकास क्रम, छात्र आंदोलन की रचनात्मक दिशा, शिक्षा क्षेत्र, छात्र-हित, राष्ट्रहित में साहसिक प्रयास शमिल है, खंड दो में छात्र नेतृत्व एवं अभाविप, वैश्विक पटल पर, ऐतिहासिक प्रस्ताव, राष्ट्रीय, सामाजिक एवं शैक्षिक मुद्दे, विविध आयाम, महत्व, प्रभाव और उपलब्धियाँ शामिल हैं, जिसमें अभी तक काशी महानगर में कुल 400 से ज्यादा लोगों ने अग्रिम पंजीकरण कराया है। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की महानगर उपाध्यक्षा व सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय की हिन्दी विभाग की असिस्टेन्ट प्रोफेसर डा० नीलम सिंह जी, मनोज आनन्द मिश्रा व सोनू सिंह भी उपस्थित रहे।

उद्धव ठाकरे का मोदी सरकार को चैलेंज कहा 'हिम्मत है तो दाउद इब्राहिम को मरवाकर दिखाओ'  

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment