Latest News

Saturday, March 26, 2022

CSK vs KKR: चेन्नई के खिलाफ कोलकाता ने 2020 जीता था आखिरी मैच, CSK के सामने बेहद खराब है KKR के आंकड़े

टाटा IPL 2022 का पहला मुकाबला आज गत विजेता CSK (चेन्नई सुपर किंग्स) और KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) के बीच खेला जाना है। इस मैच के जरिए KKR की नजरें CSK के खिलाफ अपने आंकड़े सुधारने पर होगी। KKR का रिकॉर्ड CSK के खिलाफ काफी खराब रहा है। अभी तक दोनों टीमों के बीच खेले गए 26 मुकाबलों में केकेआर सिर्फ 8 ही मैच जीतने में सफल रहा है, वहीं पिछले तीन सीजन में कोलकाता को CSK (चेन्नई सुपर किंग्स) के खिलाफ एकमात्र जीत मिली है। IPL 2021 की बात करें तो पिछले सीजन फाइनल मिलाकर यह टीमें तीन बार भिड़ी थी और हर बार CSK ने KKR को धूल चटाई थी। ऐसे में KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) की नजरे आज श्रेयस अय्यर की अगुवाई में टीम के इस रिकॉर्ड को सुधारने पर होगी। आइए जानते हैं CSK के खिलाफ KKR का आखिरी 5 मैचों में कैसा रहा है प्रदर्शन- 




ओमप्रकाश राजभर के बेटे को पटखनी देने के इनाम में मिला कैबिनेट मंत्री का पद, जानें कौन हैं अनिल राजभर?

CSK बनाम KKR आईपीएल 2021 फाइनल

CSK (चेन्नई सुपर किंग्स) आईपीएल के 14वें सीजन के फाइनल में KKR को 27 रनों से मात देते हुए चौथी बार चैंपियन बनी थी। CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ डुप्लेसिस के 86 रनों के दम पर 192 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 ही रन बना सकी। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (51) और वेंकटेश अय्यर (50) को छोड़कर सभी बल्लेबाज फेल हुए। वहीं गेंदबाजी में भी KKR कुछ खास नहीं कर पाया था।

UPTET Result: आज आ सकता है यूपी टीईटी 2021 का रिजल्ट! ऑनलाइन ऐसे कर सकते हैं चेक

IPL 2021 के लीग स्टेज में 2 बार CSK से हारा था KKR

CSK ने KKR को आईपीएल 2021 के लीग स्टेज के पहले मैच में 18 रनों के हराने का साथ दूसरे मैच में 2 विकेट से धूल चाई थी। दोनों ही मुकाबले हाई स्कोरिंग रहे थे। बात पहले मुकाबले की करें तो CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डुप्लेसिस के नाबाद 95 रनों के दम पर केकेआर के सामने 221 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके सामने पूरी टीम 202 रनों पर ढेर हो गई थी। टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद इस मैच में KKR के लिए दिनेश कार्तिक (40), आंद्रे रसेल (54) और पैट कमिंस (66) ने रन बनाए थे। दूसरा मैच CSK रनों का पीछा करते हुए जीता था। KKR ने CSK के सामने जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम ने आखिरी गेंद पर हासिल कर KKR को 2 विकेट से मात दी थी। इस मैच के हीरो रविंद्र जडेजा रहे थे जिन्होंने 8 गेंदों पर 22 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

कभी फुटपाथ पर पटाखे बेचकर 'नंदी' ने चलाई जीविका, तीसरी बार बने यूपी के कैबिनेट मंत्री

आईपीएल 2020 में KKR को CSK के खिलाफ मिली थी आखिरी जीत

KKR ने CSK के खिलाफ आखिरी मुकाबला 2020 में जीता था। सीजन के पहले मैच में कोलकाता ने चेन्नई को 10 रनों से हराया था, मगर दूसरे ही मैच में CSK ने इस हार का बदला ले लिया था। सीजन 13 के पहले मैच में KKR ने सीएसके के सामने राहुल त्रिपाठी की 81 रनों की पारी के दम पर 168 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके सामने चेन्नई 20 ओवर में 157 ही रन बना सकी थी। वहीं सीजन के दूसरे मैच में KKRर ने CSK को 173 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे टीम ने 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था।

उद्धव ठाकरे का मोदी सरकार को चैलेंज कहा 'हिम्मत है तो दाउद इब्राहिम को मरवाकर दिखाओ'  

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment