Latest News

Friday, March 25, 2022

ब्रज क्षेत्र को 40 में से 33 सीटें देने वाले को मिला जीत दिलाने का इनाम, चार कैबिनेट समेत सात बने मंत्री

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के ब्रज में अच्छे प्रदर्शन का परिणाम शुक्रवार को योगी सरकार 2.0 में भी नजर आया। ब्रज से चार कैबिनेट समेत सात मंत्री बनाए गए हैं, जबकि पिछली बार सरकार गठन के समय चार विधायकों को मंत्रिमंडल में स्थान मिला था।




उत्तराखंड के राज्यपाल पद से इस्तीफा देकर आईं बेबीरानी मौर्य (आगरा ग्रामीण), योगेंद्र उपाध्याय (आगरा दक्षिण), चौधरी लक्ष्मीनारायण (छाता, मथुरा) और जयवीर सिंह (मैनपुरी सदर) को इस बार कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।


उद्धव ठाकरे का मोदी सरकार को चैलेंज कहा 'हिम्मत है तो दाउद इब्राहिम को मरवाकर दिखाओ'


तो वहीं अतरौली से विधायक और कल्याण सिंह के पौत्र संदीप सिंह के साथ ही आगरा निवासी एमएमसी धर्मवीर प्रजापति को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार तथा अलीगढ़ की खैर सुरक्षित सीट से निर्वाचित अनूप वाल्मीकि को राज्यमंत्री बनाया गया है।


योगी कैबिनेट में वाराणसी से दो मंत्री, अनिल राजभर मंत्री तो रविन्द्र जायसवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार


ब्रज क्षेत्र में आने वाले आगरा-अलीगढ़ मंडल की 40 में से 33 सीटें जीतकर बीजेपी ने इस बार सबको चौंकाया था। किसान आंदोलन समेत कई मुद्दों के चलते इलाके में बड़े नुकसान की आशंका बीजेपी को थी, मगर वह वर्ष 2017 के प्रदर्शन से महज एक सीट (34) ही दूर रही।


अपहरण की आशंका पर ग्रामीणों ने घेरा थाना, थाना प्रभारी ने दिया कार्यवाही का भरोसा


पिछली बार आगरा जनपद के खाते में एक भी मंत्री पद नहीं था लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार में दो राज्यमंत्री मिल गए थे। इस बार दो कैबिनेट मंत्री और एक राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मिलने से आगरा का कद ऊंचा हो गया।


28 मार्च को 49 वें सीनीयर नेशनल कैरम चैंपियनशिप में भाग लेने वाली उत्तर प्रदेश की 12 सदस्यीय महिला पुरुष टीम मुम्बई के लिये होगी रवाना


चौधरी लक्ष्मीनारायण को उनके अनुभव के चलते कैबिनेट मंत्री पर दोहराया गया है, तो यादव लैंड में प्रभावी जीत का तोहफा जयवीर सिंह को मिला है। पिछली बार योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे श्रीकांत शर्मा ने एक लाख मतों से जीत हासिल की। उनके समर्थकों को इस बार भी उनके मंत्रिमंडल में आने की उम्मीद थी लेकिन निराशा हाथ लगी।


6 महीने के बच्चे की विमान में मौत, बच्चे को सांस लेने में हुई थी तकलीफ


इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 


 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment