यूपी विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद योगी आदित्यनाथ एक बार फिर उत्तर प्रदेश की सत्ता संभालने वाले हैं। गुरुवार को बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को दोबारा विधायक दल का नेता चुन लिया है और कल शपथ ग्रहण करके योगी फिर मुख्यमंत्री बन जाएंगे। लेकिन अभी तक नई योगी सरकार में उप मुख्यमंत्री को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है। इसके पीछे की वजह है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन। योगी आदित्यनाथ के विधायक दल का नेता चुनने के बाद अमित शाह ने ऐसा क्या कह दिया कि उत्तर प्रदेश की नई सरकार में उप मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है। पढ़िए और जानिए कैसे।
उत्तर प्रदेश की नई सरकार में केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश
शर्मा अगले उप मुख्यमंत्री होंगे या नहीं या फिर कोई और होगा या अभी बीजेपी का इसे
लेकर कोई प्लानिंग नहीं है। ये असमंजस उस वक्त और बढ़ गया है जब केंद्रीय गृह
मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को 'पूर्व' कहकर संबोधित किया। गुरुवार शाम को
लखनऊ में योगी आदित्यनाथ को जब विधायक दल का नेता चुना गया तो अपने संबोधन में गृह
मंत्री अमित शाह ने केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के लिए 'पूर्व उप मुख्यमंत्री' कहकर संबोधित किया। जानकारों का मानना
हैं कि अमित शाह ने ऐसे ही इन शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया होगा।
योगी 2.0 के शपथ ग्रहण में वाराणसी महानगर से 10 बसों और लगभग 150 चार पहिया से जाएंगे कार्यकर्ता
एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी
विधायक दल की बैठक के बाद अब कई
विधायकों में उप मुख्यमंत्री को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। फिलहाल उत्तर
प्रदेश में नई सरकार के गठन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बीजेपी नेतृत्व
ने मंत्रियों के नाम पर भी मुहर लगा दी है। कल शपथ लेने वाले नए मंत्रियों को मुख्यमंत्री
योगी ने सुबह दस बजे चाय पर भी बुलाया है। मुख्यमंत्री के कालीदास मार्ग स्थित
आवास पर चाय पार्टी है। यहीं से मंत्री बनने वाले विधायकों के साथ योगी आदित्यनाथ
इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण के लिए रवाना होंगे।
आपको
बताते चलें कि साल 2017 में
जब बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश की सत्ता में आई थी तो उस वक्त मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ ने खुद ही विधायक दल की बैठक के दौरान केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश
शर्मा को डिप्टी सीएम बनाए जाने का ऐलान किया था।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने मोदी सरकार की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- भारत को सलाम
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment