Latest News

Thursday, March 10, 2022

बोधेश्वर महादेव बांगरमऊ में अनोखा मंदिर, दुर्लभ पत्थरो से बने शिवलिंग को स्पर्श करने से दूर होते असाध्य रोग.!!

भगवान शिव के हमारे देश में अनेकों मंदिर हैं जो किसी न किसी कारण वश अधिक प्रसिद्ध है। कुछ अपने विभिन्न प्रकार के चमत्कारों के लिए जाने जाते हैं तो कुछ से संबंधी रहस्य इतने गहरे होते हैं कि लोग इन रहस्यों के चलते इन मंदिर की ओर खिंचे चले आते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं वो भी इन्हीं मंदिरों में से एक है। जी हां, इस मंदिर से जुड़ी जो खास बात है वो ये है कि इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग को छूने मात्र से जातक को अपने असाध्य रोगों से मुक्ति मिल जाती है।




बता दें ये मंदिर उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बांगरमऊ के पास स्थित बोधेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता हैं, जिसे लेकर लोगों के मन में अधिक आस्था है। मंदिर से जुड़ी मान्यताओं की बात करें तो कहा जाता है एक बार नेवल के राजा को भगवान शिव ने सपने में आकर पंचमुखी शिवलिंग, नदी और नवग्रह स्थापित करने के आदेश दिए। भगवान शिव से आ ये आदेश प्राप्त करने बाद राजा ने यहां मंदिर का निर्माण आरंभ करवा दिया लेकिन कथाओं के अनुसार जब मंदिर में शिवलिंग आदि को स्थापित किया जाने लगा तो जिस रथ में इसे ले जाया जा रहा था l उसका एक पहिया अचानक जमीन में धंसने लगा और लाथ प्रयास के बाद भी रथ के पहिए को जमीन से नहीं निकाला जा सका।

10 मार्च को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

अतः राजा ने उसी स्थान पर शिवलिंग, नंदी और नवग्रह की स्थापना कर भव्य मंदिर का निर्माण करवा दिया। कहा जाता है वहीं भगवान शिव द्वारा बोध कराए जाने के कारण इस मंदिर को 'बोधेश्वर महादेव' मंदिर कहा जाने लगा। कहा जाता है मंदिर में स्थापित पंचमुखी शिवलिंग के पत्थर के बारे में माना जाता है कि यह पत्थर दुर्लभ है और 400 साल पहले विलुप्त हो चुका है। धरती पर ऐसे पत्थर नहीं मिलते हैं। वहीं नंदी और नवग्रह में जो पत्थर लगे हैं, उन पर पाषाण काल की पच्चीकारी की गई है, जो अपने आप में अद्भुत है। प्रचलित मान्यता के अनुसार जो व्यक्ति मंदिर में मौज़ूद शिवलिंग को स्पर्श करता है, उनके लंबे समय से चले आ रहे असाध्य रोग भी ठीक हो जाते हैं।

महिला टीचर का नारी चौपाल के मंच पर ही गुस्सा फूटा, शिक्षक को पहले थप्पड़ फिर चप्पल से पीटा, देखिये विडियो


इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।


No comments:

Post a Comment