Latest News

Friday, March 25, 2022

बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने आने वाले भक्त भी देखेंगे योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह, कई स्थानों पर लगाई गई LED वॉल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आज लखनऊ में पं. अटल विहारी वाजपेई स्टेडियम में भले ही शपथ लेने जा रहे हों लेकिन इसका साक्षी पुरे यूपी के साथ ही काशी की जनता भी बनने जा रही है। क्योंकि शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण वाराणसी यानी पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में होगा। इसके लिए सूचना विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। शहर के अलावा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के मुख्यालयों पर इसके लिए बड़े एलईडी वॉल भी लगाए गए हैं।




यूपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आज दोबारा ताजपोशी होने जा रही है। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण आम जनमानस को देखने के लिए सूचना विभाग द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं।


6 महीने के बच्चे की विमान में मौत, बच्चे को सांस लेने में हुई थी तकलीफ


शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर धाम के अंदर 2 स्थानों के साथ ही तहसील सदर, राजातालाब और पिंडरा तहसील मुख्यालय के अलावा सिगरा आदि स्थानों पर बड़े एलईडी वॉल लगाकर किया जाएगा। इन स्थानों पर सांस्कृतिक पार्टियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

 

28 मार्च को 49 वें सीनीयर नेशनल कैरम चैंपियनशिप में भाग लेने वाली उत्तर प्रदेश की 12 सदस्यीय महिला पुरुष टीम मुम्बई के लिये होगी रवाना



इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 


 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 


No comments:

Post a Comment