वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के चाँदपुर से गुरुवार की रात घर से दूध लेने निकले से बचाऊवीर (59 ) घर नही लौटे, खोजबीन कर थक चुके परिजनों ने उनकी अपहरण की आशंका व्यक्त कर कार्यवाही को लेकर जमकर हंगामा किया। शुक्रवार की सुबह दर्जनों की संख्या में आये ग्रामीण थाने के मुख्य द्वार पर बैठ गए और बचाऊ की बरामदगी की मांग करने लगें।
मिली जानकारी के अनुसार चाँदपुर नट बस्ती निवासी
बचाउवीर की पत्नी महिदा ने बताया की गुरुवार की शाम पति बचाउवीर स्कूटी से दूध
लेने निकले और रात तक जब वह वापस नही लौटे तो उनके बेटे उन्हें खोजने गए जिस पर
चाँदपुर चौराहे के समीप बचाऊ की स्कूटी व दूध के डिब्बा मिला लेकिन बचाऊ नही मिले।
बचाऊ के परिजनों के अनुसार उन्होंने रात में ही
पुलिस को सूचना दी थी। सुबह दर्जनों की संख्या में परिजनों संग ग्रामीण थाने के
मुख्य द्वार पर पहुँचे और धरने पर बैठ गए और बचाऊ के बरामदगी की मांग करने लगे।
मौके पर पहुचे मंडुवाडीह थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को भरोसा देकर वहाँ से हटाया।
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने
फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment