Yogi Adityanath Shapath: राजधानी योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजधानी सजधज कर तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी समेत 70 हजार मेहमानों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री की ताजपोशी होगी। इकाना स्टेडियम में सारे इंतजाम गुरुवार देर रात तक चलते रहे। शपथ ग्रहण समारोह में मंच के सबसे निकट न्यायाधीशों, आयोग के अध्यक्ष और सैन्य अधिकारियों की दीर्घा रहेगी। दूसरी पंक्ति में साधु संतों के बैठने की व्यवस्था की गई है। बैठने की व्यवस्था कुछ इस तरह तैयार की गई है कि ज्यादातर दीर्घाएं मंच के सामने एक ही पंक्ति में अगल बगल रहेंगी। ठीक सामने मीडिया कर्मियों के कैमरों के लिए स्थान छोड़ा गया है।
योगी आदित्यनाथ एक बार फिर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की कमान संभालने जा रहे हैं। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शुक्रवार शाम एक भव्य समारोह में योगी आदित्यनाथ को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। मुख्यमंत्री के साथ ही करीब चार दर्जन मंत्री भी शपथ लेंगे। इससे पहले गुरुवार को लोकभवन में योगी आदित्यनाथ को भारतीय जनता पार्टी विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से नेता चुना गया। इस मौके पर पर्यवेक्षक के तौर पर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मौजूद रहे। भाजपा विधायक दल की बैठक में सुरेश कुमार खन्ना ने योगी के नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी विधायकों ने सहमति दे दी। उन्हें विधायक दल का नेता चुनने का प्रस्ताव नवीं बार विधायक चुने गए सुरेश खन्ना ने रखा। इसका अनुमोदन सूर्य प्रताप शाही, बेबी रानी मौर्य, रामनरेश अग्निहोत्री, सुशील शाक्य, नंदगोपाल नंदी ने किया।
अपहरण की आशंका पर ग्रामीणों ने घेरा थाना, थाना प्रभारी ने दिया कार्यवाही का भरोसा
Yogi Adityanath oath ceremony LIVE: योगी आदित्यनाथ के साथ ये 52 मंत्री शपथ लेंगे
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment