वाराणसी: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के अंतर्गत 7 मार्च को वाराणसी में होने वाले मतदान में अधिकतम मतदान हेतु जागरूकता लाने के उद्देश्य से महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रही संस्था वी द वुमेन ने अलमनार ब्वायज स्कूल रेवड़ी तालाब में एक गोष्ठी का आयोजन किया।
मुख्य अतिथि स्वीप आइकन
और अंतरराष्ट्रीय एथेलीट नीलू मिश्रा ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव
लोकतंत्र का महोत्सव होता है। मतदान प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है इसलिए इसमें
कोताही नही की जानी चाहिए और निर्भीक होकर मतदान करना चाहिए।
रूस और यूक्रेन जंग: क्या रूस और यूक्रेन के बीच बनेगी बात? कल होगी दूसरे दौर की बैठक
अंतरराष्ट्रीय एथेलीट
नीलू मिश्रा ने टेंडर वोट की प्रक्रिया से भी लोगों को अवगत कराने के साथ ही यह भी
बताया कि चुनाव आयोग ने मुस्लिम महिला मतदाताओं की बहुलता वाले बूथों पर महिला
मतदान कर्मियों की तैनाती की गयी है.
यूक्रेन को यूरोपीय संघ ज्वॉइन करने की मंजूरी दी यूरोपीय संसद ने, विशेष प्रवेश प्रक्रिया शुरू
इसलिए मुस्लिम महिलाएं
भी बिना किसी तनाव के वोट देने ज़रूर जाएं। उपस्थित महिलाओं सहित सभी को नीलू
मिश्रा द्वारा मतदान की शपथ भी दिलायी गयी।
पूर्वांचल के लिए प्रधानमंत्री का मास्टर प्लान तैयार, क्या इस चक्रव्यूह को भेद पाएंगे अखिलेश?
अध्यक्षता करते हुए वी
द वुमेन की निदेशक ग़ज़ाला अंजुम ने महिलाओं से आह्वाहन किया कि परिवार के प्रत्येक
सदस्य को मतदान के लिए भेजने की ज़िम्मेदारी वे स्वयं के ऊपर लें और आगामी 7 मार्च मतदान के दिन पहले मतदान फिर जलपान और
मतदान नही तो जलपान नही का फार्मूला अपनाएं। गोष्ठी को सायबा, असमा, फ़ायज़ा आदि ने भी संबोधित किया। संचालन व धन्यवाद ज्ञापन फातमा फरहीन ने
किया।
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment