Latest News

Wednesday, March 16, 2022

वाराणसी आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद के पंचवर्षीय चुनाव संपन्न

वाराणसी आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद के पंचवर्षीय चुनाव के क्रम में चतुर्थ चरण का चुनाव पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 16.03.22 को अपरान्ह 3 बजे आर्य महिला पी.जी. कॉलेज के सभागार में के. पी. अग्रवाल के अध्यक्षता में संपन्न हुआ.




डॉ. शशिकांत दीक्षित ने श्री  आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद के कार्यकारिणी समिति के उपस्उथित सदस्यों का परिचय एवं स्वागत किया. जिसमे अमूल्तिय शर्मा, राजीव रमण राय एवं डॉ.अखिलेन्द्र तिवारी उपाध्यक्ष, सेक्रेटरी डॉ. अनुराग दीक्षित, ज्वाइंट सेक्रेटरी रवि शंकर सिंह, डॉ.पी.के.केशरी एवं श्रीमती शिवालिका अग्रवाल को डिपार्टमेन्टल सेक्रेटरी चुने गये.

चुनाव कार्यक्रम के समाप्ति के बाद सभी सदस्यों ने आर्य महिला परिसर स्थित श्रीमती विद्या देवी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया एवं होली के पवन पर्व पर अध्यक्ष महोदय ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को होली की बधाइयाँ देते हुए मिष्ठान वितरित किया. धन्यवाद ज्ञापन जनरल सेक्रेटरी डॉ. शशिकांत दीक्षित ने किया.

No comments:

Post a Comment