शनिवार को वाराणसी के प्रेस क्लब (पराड़कर भवन) में विजय वर्मा नामक युवक ने अपना दल कमेरावादी के प्रत्याशी अभय पटेल और उनके भाई संजय पटेल पर जमीन हडपने का गंभीर आरोप लगाया. विजय वर्मा ने मीडियाकर्मियों को बताया कि मेरा ससुराल अमराखैराचक थाना रोहनिया तहसील सदर जिला वाराणसी में पड़ता है. मेरी पत्नी की पैतृक संपत्ति जो कई बीघे जमीन है. जिसको भू-माफिया तथा गिरोह का सरगना अभय पटेल के इशारे पर उसका भाई संजय पटेल जो कि मेरा धुर विरोधी है और भूमाफिया है. जिसका विपक्षीगण जो एक नाजायज रसूखदार, धनबलयुक्त गिरोह है.
ये लोग किसी भी सरकार शासन में अपनी पैठ/ पहुंच बनाकर यह लगभग कई वर्षों से पुलिस प्रशासन के साथ सुनियोजित और बकायदा साजिश करके समय-समय पर धन उगाही, ब्लैकमेल किए जाने की नियत से प्रेरित होकर. मुझे और मेरे परिवार के ऊपर किसी भी विपक्षी द्वारा फर्जी और झूठी तहरीर लगातार दिया जा रहा है. उस पर पुलिस प्रशासन भी तत्काल बिना किसी जांच के FIR पंजीकृत करते हुए आरोपी बना देती है तथा जनपद पुलिस की देखरेख में सक्रिय होकर विधि विरुद्ध तथा कानून को ठेंगा दिखाते हुए अपराधिक कृत्य कार्य करते रहते हैं.
UPPCS 2021 Main Exam: यूपीपीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 का शेड्यूल जारी, जानिए डिटेल
विजय वर्मा ने मीडिया कर्मियों को यह भी बताया कि मुझे हमेशा झूठे मुकदमे में फंसाया जाता है जेल भिजवाया जाता है और मेरे पीठ पीछे मेरे घर वालों को (पत्नी और सास) डरा कर उनकी जमीन हड़प ली गई है और उनके साथ तरह-तरह के प्रताड़ित करने वाले धमकाने वाले कॉल भी आते हैं.
अब मदर डेयरी का दूध भी हुआ महंगा, जानें नई रेट लिस्ट
मेरी सास का नाम चंपा देवी है वह पढ़ी-लिखी नहीं है उनकी पैतृक संपत्ति फर्जी तरीके से बिना ₹1 दिए अपने नाम करवा लिया है. भूमाफिया तथा अपराधिक प्रवृत्ति से परिपूर्ण अभय पटेल जो कि रोहनिया विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल तथा उसका भाई संजय पटेल और उसके गिरोह द्वारा मेरी पत्नी की पैतृक संपत्ति तथा भोले भाले गरीब किसानों की कई जमीन बीघे जमीन हड़प कर आलीशान महल और करोड़ों रुपए गैरकानूनी तरीके से अर्जित किया है और उसी संपत्ति और रुपए के बल पर रोहनिया क्षेत्र से अपना दल कमरा वादी की टिकट पर चुनाव लड़ रहा है.
कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान मारपीट में दर्शक गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने नही किया कोई कार्यवाही
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment