वाराणसी में जिस EVM को लेकर देर रात तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और सुभाषपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने जिस प्रकार से मोर्चा खोला. पहड़िया मंडी में स्थित मतगणना स्थल पर ईवीएम में फेरबदल का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने ईवीएम को लेकर मतगणना स्थल के बाहर निकले एक वाहन को रोक लिया और उस ईवीएम की जांच की मांग के साथ धरने पर बैठ गए उनका आरोप था कि शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम में फेरबदल किया जा रहा है. पर इसकी सच्चाई अलग निकली जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के आरोप निराधार बताते हुए ईवीएम में फेरबदल की बात को कोरी अफवाह कहकर नकार दिया.
जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि बुधवार को मतगणना कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए ले जाई जा रही थी ये ईवीएम इसमें कोई गड़बड़ी नही हुई है. हंगामे के दौरान समाजवादी पार्टी के पार्षद हारुन अंसारी ने हमारे संवाददाता को बताया कि ये ईवीएम बदलने से मकसद से ही ले जाया जा रहा था लेकिन अगर जिलाधिकारी महोदय कह रहे हैं कि ऐसा नहीं है. वह हमारे जो प्रत्याशी हैं उनको इसका साक्ष्य दिखाएं और इस मसले को सुलझाएं.
साथ ही साथ हारून अंसारी ने एग्जिट पोल के ऊपर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अगर बीजेपी की सरकार बन ही रही है तो उनको ऐसा करने की क्या जरुरत है. हारून अंसारी ने कहा कि बिहार चुनाव में जो हुआ या बंगाल चुनाव में जो हुआ उससे बीजेपी डर गयी है लेकिन हम तो यही मानते है कि एग्जिट पोल फाइनल रिपोर्ट नहीं होती है और हम रिजल्ट तक यही डटे रहेंगे.
हारून अंसारी ने कहा कि यह जो भ्रम की स्थिति बनी हुई है जब तक पार्टी के बड़े नेता यहां नहीं आते हैं तब तक यह भ्रम की स्थिति बनी रहेगी और इसी तरह लोग आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहेंगे.
अखिलेश यादव के आरोपों के बीच निर्वांचन आयोग का दावा-सभी EVM पूरी तरह सुरक्षित
हारुन अंसारी ने यह भी कहा कि जब तक हमारी पार्टी के कोई बड़े नेता यहां नही आ जाते तब तक यह स्थिति खत्म नही होगी और पार्टी के जो समर्थक हैं वह इसी तरह मौके पर डटे रहेंगे. जब कोई बड़ा नेता आकर हमे कहे तो हम इन बातों को मान सकते हैं लेकिन जब तक कोई बड़ा नेता नहीं आता है तब तक यह भ्रम की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी.
बनारस में EVM की गाड़ी पकड़ी सपाइयों ने, डीएम बोले- चुनाव में इस्तेमाल नहीं हुई थीं
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment