Latest News

Wednesday, March 2, 2022

अखिलेश के गढ़ आजमगढ़ में गरजीं प्रियंका, बोलीं-ट्विटर से काम चला रहे सपा अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. गुरुवार को छठवें चरण का मतदान है. इससे पहले कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को आजमगढ़ दौरे पर पहुंची. यहां प्रियंका ने रानी की सराय स्थित चेक पोस्ट पर आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. 




अखिलेश यादव पर साधा निशाना 
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में तंज कसते हुए प्रियंका ने कहा कि अखिलेश यादव ट्विटर से काम चला रहे हैं. हम लगातार वर्षों से बीजेपी से लड़ रहे हैं. सभी को पता है कि सपा और बसपा के नेता आपकी लड़ाई में झुक जाएंगे, लेकिन कांग्रेस झुकने वाली नहीं है. प्रियंका गांधी ने अखिलेश यादव से सवाल करते हुए कहा कि जब जिले के बिलरियागंज में पुलिस ने महिलाओं के साथ मारपीट की, उस समय कहां थे. जब बिजनौर में युवा की हत्या होती है, लखीमपुर खीरी में किसान को कुचल दिया जाता है तो अखिलेश यादव कहां थे. वहीं, पुलिस ने उनका घर घेर लिया, तो उन्होंने ट्विटर से काम चला लिया. 

ओमप्रकाश राजभर का चैलेन्ज – वाराणसी, गाजीपुर, मऊ और बलिया में नहीं खुलने देंगे बीजेपी का खाता

जनता सबसे ज्यादा परेशानी झेल रही है- प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने संबोधन में कहा कि दशकों से प्रदेश में सपा, बसपा व बीजेपी की सरकार रही, लेकिन आप लोगों को क्या मिला. आज छुट्‌टा जानवर उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी समस्या है, लेकिन यह बात मोदी को नहीं पता है. जाति-धर्म की बात करने से इनका विकास होगा पर जनता गरीब की गरीब ही रहेगी. आज जनता सबसे ज्यादा परेशानी झेल रही है. बीजेपी लगातार देश बेचने का काम कर रही है. 

काशी पहुंचते ही ममता बनर्जी का दिखा अलग अंदाज, काला झंडा देख गाड़ी रोकी, सड़क पर ही दिया जवाब

कल इन 10 जिलों में मतदान 
छठवें चरण के चुनाव में 10 जिलों की 57 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा. वोटिंग सुबह 7.00 बजे से शुरू होकर शाम 6.00 बजे तक चलेगी. इन 10 जिलों में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया तथा बलिया में शामिल हैं. उत्तर प्रदेश चुनाव में सातवें चरण का चुनाव 7 मार्च को होना है. ये अंतिम चरण होगा. वहीं, मतगणना 10 मार्च को होगी. 

पूर्वांचल के लिए प्रधानमंत्री का मास्टर प्लान तैयार, क्या इस चक्रव्यूह को भेद पाएंगे

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

 

No comments:

Post a Comment