Latest News

Monday, March 21, 2022

राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक दिवसीय “रेबीज के प्रति जागरूकता एवं मुफ्त टीकाकरण” कैंप का आयोजन

 मिर्जापुर: बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर, बरकछा, बी0एच0यू0 में आज सोमवार  को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत रेबीज के प्रति जागरूकता एवं मुफ्त टीकाकरण का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।




जिसमें शिक्षण और पशु चिकित्सा क्लिनिकल परिसर, पशु चिकित्सा संकाय परिसर में रेबीज के प्रति जागरूकता एवं मुफ्त टीकाकरण अभियान के तहत कुत्तों को मुफ्त एंटी रेबीज वैक्सीन दी गई तथा: लोगों में रेबीज रोग व संचरण के प्रति जागरूकता फलाया गया।

126 साल के स्वामी ने राष्ट्रपति भवन में नवाया शीश और प्रधानमंत्री मोदी ने उनके आगे, 126 साल के स्वामी शिवानंद को पद्मश्री

पशु चिकित्सा संकाय के शिक्षण और पशु चिकित्सा क्लिनिकल परिसर के इन्चार्ज डॉ दयानिधि जेना ने रेबीज के संचरण और रोकथाम के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान की। डा0 सौरभ जिंगारे एव डा0 बिनोद कुमार ने रेबीज जानवरों के काटने से पहले और बाद के सावधानियां और उपचार के बारे में बताया। एन.एस.एस. कार्यक्रम अधीकारी डा0 सौरभ करुणामय  एव डा0 कृष्नेन्दु कुण्डु  के  द्वारा रेबीज के प्रति जागरूकता एवं मुफ्त टीकाकरण का एक दिवसीय शिविर  का आयोजन सफलता पूर्वक कराया गया। 

Breaking News: चीन में भयानक प्लेन क्रैश पर भारत अलर्ट, निगरानी बढ़ाई DGCA ने बोइंग 737 बेड़े की

प्रो0 शाहिद परवेज, डीन, पशु चिकित्सा संकाय ने इस कार्यक्रम के सफलता पर छात्र-छात्राओं, शिक्षकगण एवं गैर-शिक्षकगण कर्मचारीयों को बधाई एवं अभार प्रकट किया। इस अवसर पर डा0 कृति मंडल, डा0 जयंत गोयल, डा0 राहुल कदम , डा0 नीरज ठाकुर एवं अन्य शिक्षकगण, गैर-शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें आदि उपस्थित हो के राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर नई हर्षिता मेडिकल स्टोर रॉबर्ट्सगंज द्वारा बीएचयू को मुफ्त एआरबी वैक्सीन प्रदान किया गया ।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने मोदी सरकार की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- भारत को सलाम

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

 

No comments:

Post a Comment