वाराणसी: मुम्बई में 30 मार्च से 4 अप्रैल 2022 तक आयोजित होने वाली 49 वें सीनीयर नेशनल कैरम चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन की 12 सदस्यीय महिला और पुरुष खिलाड़ियों की दो टीमें मैनेजर एक कोच और तीन अम्पायरों के साथ 28 मार्च को महानगरी एक्सप्रेस से रवाना होगी।
ज्ञात रहे कि पुरुष टीम का चयन चार माह पूर्व चुनार में हुये रैंकिंग टूर्नामेंट के माध्यम से तथा महिला टीम का चयन वाराणसी में हुये चयन परिक्षण के द्वारा किया गया है।
व्यापारी से टप्पेबाजी कर आठ लाख लूटने वाले सन्दिग्धों का सीपी ने फोटो किया जारी
पूरी टीम इस प्रकार है
पुरुष वर्ग
अब्दुल रहमान (प्रयागराज), शिवदयाल यादव (वाराणसी), मोहम्मद शानू (प्रयागराज), शाहजाद (मुरादाबाद), मोहम्मद आरिफ (लखनऊ), उमर तनवीर (कानपुर), प्रयागराज के सिराजुद्दीन पुरुष टीम मैनेजर होंगे।
जैपुरिया पड़ाव में आयोजित हुआ दीक्षांत समारोह ‘सपनों की उड़ान’
महिला वर्ग
तूलिका चौरसिया, ऋतंभरा, अंजली केसरी, अंजली गुप्ता, सुमन गिडिया और हरियाली सिंह सभी वाराणसी, वाराणसी की श्रीमती रीनी श्रीवास्तव महिला टीम मैनेजर होगी।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सरदार रणवीर सिंह चैम्पियन शिप की मीडिया कमेटी के सदस्य के रूप में और इन्टरनेशनल अम्पायर श्री एन.के. जायसवाल (कानपुर) निर्णायक के रूप में और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष और अन्तरराष्ट्रीय रेफरी रमेश वर्मा चैम्पियन शिप के चीफ रेफरी के रूप में टीम के साथ मुम्बई प्रस्थान करेंगे। जबकि उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह भी चैम्पियनशिप कमेटी के वाईस चेयरमैन के रूप में चैंपियनशिप में भाग लेने वाली टीम के साथ मुम्बई रवाना होंगे।
ब्रेकिंग न्यूज़: हीरो मोतोकार्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के यहां आयकर विभाग का छापा
उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश के कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह ने बताया कि देश के इस सबसे बड़े और प्रतिष्ठित कैरम टूर्नामेंट में देशभर के 25 प्रांतों और 17 सरकारी और और अर्ध सरकारी प्रतिष्ठानों के लगभग 600 खिलाड़ी इस पांच दिवसीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने मोदी सरकार की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- भारत को सलाम
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment