J & K: बड़गाम में अपने स्वजन से मिलने छुट्टी पर घर आया एक सैन्यकर्मी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। सेना व पुलिस ने लापता जवान का पता लगाने के लिए छानबीन शुरू कर दी है, लेकिन अधिकारिक तौर पर कोई भी इस मामले में बोलने से बच रहा है।
बताया जाता है कि गायब हुआ जवान मेजर रहे लीतुल गोगोई का करीबी था। गोगोई एक पत्थरबाज को जीप पर बांधने के बाद चर्चा में आए थे। जानकारी के अनुसार, सेना की टेरिटोरियल आर्मी का जवान समीर अहमद मल्ला बड़गाम के लोकरीपोरा खाग का रहने वाला है। समीर बीते एक साल से जम्मू-कश्मीर लाइट इंफैंट्री के साथ जम्मू में पदस्थ है। वह कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर स्वजन से मिलने घर आया था।
अखिलेश यादव के आरोपों के बीच निर्वांचन आयोग का दावा-सभी EVM पूरी तरह सुरक्षित
सोमवार शाम को वह किसी काम से घर से बाहर गया और उसके बाद नहीं लौटा। समीर के पिता मोहम्मद याकूब मल्ला ने कहा कि मेरा बेटा यूं गायब नहीं हो सकता। गायब होने से पहले उसने अपनी मां से फोन पर बात की थी और उसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा है। उसकी पत्नी बीमार है। उसका पिछले दिनों आपरेशन हुआ था, इसलिए समीर छुट्टी लेकर घर आया था। हम उसे सभी रिश्तेदारों के पास तलाश कर रहे हैं।
बनारस में EVM की गाड़ी पकड़ी सपाइयों ने, डीएम बोले- चुनाव में इस्तेमाल नहीं हुई थीं
समीर की मां, बहन और पिता ने अपील की है कि अगर किसी ने उसे अपने साथ रखा है तो वह खुदा के वास्ते उसे घर भेज दे। मामले की जांच में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि समीर के फोन की लोकेशन आज सुबह चार बजे खाग के पास मिली है। इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं है।स्थानीय सूत्रों ने बताया कि समीर मल्ला वर्ष 2015 में टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती हुआ था। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वह बड़गाम के बीरवाह स्थित सेना की 53 आरआर में तैनात हुआ था।
शिवपाल यादव ने Exit Polls में सपा की हार पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोले अखिलेश के चाचा
वर्ष 2018 में श्रीनगर के डलगेट इलाके में एक स्थानीय युवती संग पकड़े गए मेजर रहे लीतुल गोगोई का वह करीबी था। कहा जाता है कि जो लड़की उस समय पकड़ी गई थी, उसे समीर मल्ला ही अपनी गाड़ी में लेकर श्रीनगर गया था। गोगोई ने ही नौ अप्रैल 2017 को श्रीनगर संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में पत्थरबाजों को सबक सिखाने के लिए फारूक अहमद डार नामक एक तथाकथित पत्थरबाज को पकड़ कर जीप पर बांध दिया था।
डबल से भी ज्यादा बढ़ सकते हैं पेट्रोल के भाव, रूस ने कहा क्रूड ऑयल 300 डॉलर के पार पहुंचेगा
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment