दिनांक 12 मार्च 2022 इमेज फैशन फॉरएवर का वाराणसी का पहला व कम्पनी से 37वें शो रूम का भव्य उद्घाटन ककरमत्ता बी एच यू रोड पर आदरणीय ज्योत्सना श्रीवास्तव जी के कर कमलों से हुआ। इमेज फैशन के अंतर्गत आने वाली लिवाइस, एरो, किलर, फ्लाइंग मशीन, जॉन प्लेयर, यू एस पोलो, इंडियन टेरन आदि नामी अंतर्राट्रीय भारतीय पुरूष परिधान एक साथ एक ही स्थान पर उपलब्ध है।
इस अवसर पर कम्पनी के प्रमुख रंजीत गुप्ता व सोनू भी उपस्थित थे। रंजीत जी ने बताया अभी वाराणसी के आत्मिक लोगो की सुविधा हेतु 5 और शो रूम शीघ्र खोले जाएंगे।
अखिलेश यादव की चुप्पी के बीच सपा गठबंधन में खटपट, हार के लिए कौन जिम्मेदार?
शो रूम के अधिष्ठाता ड़ॉ परितोष मालवीय सहित राजेश मौर्या जी को धन्यवाद ज्ञापित किया। रोजगार सृजन का उदाहरण अच्छा प्रतिमान रखते हुए स्वदेशी जागरण मंच की महानगर संयोजिका कविता मालवीय, प्रान्त महिला प्रमुख भारती मिश्रा उपस्थित रही।
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment