Latest News

Thursday, March 24, 2022

जैपुरिया पड़ाव में आयोजित हुआ दीक्षांत समारोह ‘सपनों की उड़ान’

आज दिनांक 23-03-2022 को सेठ एम॰ आर॰ जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव में यू के जी के विद्यार्थियों का दीक्षांत समारोह “सपनों की उड़ान” हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | इस सुअवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर अनीता मोहन (एसोसिएट प्रोफेसर आई॰ आई॰ टी ॰बी ॰एच ॰यू॰) थीं |




उक्त अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ  मुख्य अतिथि डॉक्टर अनीता मोहन (एसोसिएट प्रोफेसर आई॰ आई॰ टी ॰बी ॰एच ॰यू॰) एवं विद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा माँ शारदा एवं तुलसी वेदी के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया| 


पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर क्या भारत की रूस से दोस्ती दिला पाएगी आम लोगों को महंगाई से राहत? सरकार दबाव में है


इस स्वर्णिम अवसर पर जहाँ नन्हे – नन्हे बच्चों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया वहीँ बच्चों ने जमकर मंच की गरिमा को अपने विहंगम प्रस्तुति से चार चाँद लगाया| कक्षा एक एवं दो के बच्चों ने ‘छूना है हमें आसमा’ ....समूह नृत्य द्वारा अतिथि वृंद का स्वागत किया| इसी क्रम में एल॰ के॰ जी॰ के  के बच्चों ने ‘एक जिंदगी मेरी’..... समूह नृत्य  की मनोरम प्रस्तुति देकर दर्शक दीर्घा को मुग्ध कर दिया , तो कक्षा द्वितीय की शाम्भवी जैसवाल ने ‘देखो इन्हें ये ओस की बुँदे’ ... एकल नृत्य की अभूतपूर्व प्रस्तुती देकर सभी को विस्मित कर दिया और कक्षा प्रथम और द्वितीय के विद्यार्थी ‘खोल दो पर’......पर जम कर थिरके|  


ब्रेकिंग न्यूज़: हीरो मोतोकार्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के यहां आयकर विभाग का छापा


इसी क्रम में विविध काल्पनिक परिधानों में बच्चो ने अपने सपनों की झांकी रैम्प वॉक के माध्यम से प्रस्तुत की, साथ ही साथ यू॰ के॰ जी॰  के  बच्चों ने भी अपने मासूम अंदाज में अपने अनुभावों को सभी के साथ साझा किया | इन बच्चों की प्रतिभा दर्शकों पर मानो एक मोहिनी सी डाल दी हो | अभिभावक वृंद अपने बच्चों के आत्मविश्वास और प्रतिभा को देखकर फूले नहीं समा रहे थे | सम्पूर्ण सभागार तालियों की गडगडाहट से गूँज रहा था |  


मुल्क के प्रति ऐसी बेपनाह मुहब्बत का जज्बा़ रखने वाले शहीदों को तृणमूल कांग्रेस के क्षेत्रीय कार्यालय में दी गयी श्रध्दांजलि


इस स्वर्णिम अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ॰ अनीता मोहन ने विद्यालय एवं नन्हें बच्चों की प्रसंशा करते हुए कहा कि जैपुरिया रुपी आनंद-कानन अलौकिक पुष्पों से पुष्पित है और अपनी दिव्यता से दिग-दिगंत को आलोकित कर रहा है| निश्चित रूप से यह विद्यालय संस्कृति का संवाहक है यहाँ आना मेरे लिए अत्यंत सुखद अनुभूति है| उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर अनीता मोहन (एसोसिएट प्रोफेसर आई॰ आई॰ टी ॰बी ॰एच ॰यू॰) विद्यालय के चेयरमैन श्री दीपक बजाज, वाइस चेयरमैन श्री संजय अग्रवाल, प्रबंध निदेशक श्री मनोज बजाज,  निदेशक श्री श्यामसुंदर बजाज, निदेशिका श्रीमती मंजु बुधिया, प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना, उप प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका मुखर्जी, अभिभावक वृंद शिक्षकगण एवं बच्चों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही| कार्यक्रम के अंत मे  उप प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका मुखर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया| कार्यक्रम का संचालन छात्रा यशश्वी दुबे,यश्वी आर्या एवं शिक्षिका सोफिया समीर व विधी ने किया| 


पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने मोदी सरकार की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- भारत को सलाम


इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment