Latest News

Monday, March 7, 2022

Breaking News: वाराणसी के शिवपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल राजभर की फोटो लगी चुनावी पर्ची लेकर पहुच रहे मतदाता पोलिंग बूथ पर, चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान, एसओ सारनाथ ने दिया प्रत्याशी पर कार्यवाही का आश्वासन

वाराणसी: यूपी में चुनावी समर अपने शबाब पर पहुच कर आज आखिरी चरण का मतदान जारी है। इस आखरी चरण में कुल 9 जिलो की 54 सीटो पर मतदान हो रहा है। चंदौली, चकिया, सोनभद्र, राबर्ट्सगंज, दुद्धी विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने के कारण यहाँ पोलिंग सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही होगी। बाकी बची सभी 51 सीट पर मतदान का समय शाम 7 बजे तक रहेगा। मतदान पुरे जोर शोर से जारी है। चुनाव आयोग ने इस मतदान को शांतिपूर्वक करवाने के लिए अपने इंतज़ाम कर रखे है।




इस दरमियान वाराणसी में कई जगह ईवीएम खराबी की शिकायतों के बीच मतदान हो रहा है। इस कड़ी में चुनाव आयोग ने सख्ती तो अपनी बढाई है मगर सत्तारूढ़ दल भाजपा के लिए शायद ये सख्ती मायने नही रखती है। शिवपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक अनिल राजभर के लिए तो शायद ये सख्ती कोई मायने नही रखती है।

यूपी चुनाव के नतीजे के बेहद अहम, जयंत चौधरी की कप्तान के रूप मे होगी परख

आज सुबह से जारी मतदान के दरमियान शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के सलारपुर और तातेपुर से कई मतदाता भाजपा प्रत्याशी अनिल राजभर का फोटो और मत देने की अपील लगी चुनावी पर्ची लेकर मतदान करने पहुच रहे है। पीठासीन अधिकारी भी इसके ऊपर कोई आपत्ति नही कर रहे थे, जमकर मतदान के समय तक इस प्रकार से प्रचार चल रहा था। इस दरमियान बसपा के समर्थकों द्वारा फोन के माध्यम से चुनाव आयोग का ध्यान इस तरफ केन्द्रित करवाया तो एसओ सारनाथ द्वारा कार्यवाही करते हुवे सख्ती दिखाई गई और प्रत्याशी को कड़ी चेतावनी दिया गया। इस चेतावनी और सख्ती के बाद बूथ से ऐसी पर्ची लेकर आ रहे मतदाताओ को वापस करने का सिलसिला शुरू हो गया है।

गाजीपुर में शराब और पैसा बांटते हुए भाजपा के मंडल अध्यक्ष सहित तीन गिरफ्तार 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment