PM Kisan 2022: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत से लेकर अब तक इसमें 8 बदलाव हो चुके हैं। कुछ दिन पहले लाभार्थियों के लिए को e-KYC करना जरूरी कर दिया गया है। अब जो बदलाव हुआ है, उसके जरिए अपात्र लाभार्थियों से पैसे वसूल किए जाएंगे और साथ ही आप यह जान पाएंगे कि आप जो किस्त उठा रहे हैं, उसके पात्र हैं और इसे लौटानी नहीं पड़ेगी।
प्रधानमंत्री
किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाखों किसानों ने फर्जी तरीके से 2000-2000
रुपये की कई किस्तें डकार लीं।
कोई आयकरदाता होते भी किस्त पा रहा है तो किसी के परिवार में पति-पत्नी दोनों
किस्त उठा रहे हैं। भले से खेत पति और पत्नी के नाम हों, लेकिन अगर एक ही साथ रहते हैं और
परिवार में बच्चे नाबालिग हैं तो केवल एक ही व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिलेगा।
सरकार ने ऐसे अपात्रों पर शिकंजा कसने के लिए वसूली का नोटिस भेजना श्ुरू कर दिया
है। कई जगहों पर तो लोगों के जेल जाने की भी नौबत आ गई है।
अगर
आप जेल नहीं जाना चाहते हैं तो गलत तरीके से लिए गए प्रधानमंत्री किसान का पैसा
वापस कर दें। इसके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान पोर्टल पर एक सुविधा दी है। आप
ऑनलाइन पैसा रिफंड कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल यह करना है।
Breaking News: चीन में भयानक प्लेन क्रैश पर भारत अलर्ट, निगरानी बढ़ाई DGCA ने बोइंग 737 बेड़े की
सबसे
पहले https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं। दायीं तरफ छोट-छोटे बॉक्स बने हैं। सबसे
नीचे आपको Refund Online का बॉक्स मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने मोदी सरकार की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- भारत को सलाम
इसमें
दो ऑप्शन दिखेंगे। पहला अगर आपने प्रधानमंत्री किसान का पैसा वापस कर दिया है तो
पहले को चेक कर सबमिट बटन पर क्लिक करें अन्यथा दूसरे ऑप्शन का चेक कर सबमिट करें।
दुनिया में कोरोना: 24 घंटे में 11 लाख से ज्यादा केस, एक दिन में 2917 लोगों की जान गई
इसके बाद आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर डालें।
इमेज टेक्स्ट टाइप करें और गेट डेटा पर क्लिक करें।
'द कश्मीर फाइल्स' पर संसद में भी रार, जानिए किसने क्या क
अगर आप पात्र हैं तो You are
not eligible for any refund Amount यह मैसेज आएगा अन्यथा रिफ्ड अमांट शो करेगा।
मेडिकल ऑफिसर सहित अन्य पदों पर भर्ती इस राज्य में निकली, जल्द करें आवेदन; लाखों में मिलेगी सैलरी
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment