भाजपा सरकार ने पिछले पांच साल में लोगों के कल्याण के लिए ही कार्य किया है. किसी का अहित नहीं किया है. शिक्षा क्षेत्र में पिछली सरकारों द्वारा पैदा की गई विकृतियों को दूर किया गया है. पिछली विपक्ष की सरकारों ने प्रदेश नकल को उद्योग बना दिया था. यूपी नकल के लिए बदनाम हो गया था.
ऐसे समय में भाजपा की सरकार ने तकनीक के प्रयोग से प्रदेश में चल रही नकल पर रोक लगा कर नकल विहीन परीक्षा का माडल बना दिया. समय से परीक्षा समय से परीक्षा परिणाम की स्थितियों को वापस लाने के लिए कठिन कार्य सम्पादित हुआ है. अब यूपी की शिक्षा व्यवस्था देश के लिए उदाहरण बनी है.
उन्होंने कहा कि विधानसभा का चुनाव महायज्ञ की तरह है. इसमें भाजपा के पक्ष में किया गया मतदान समृद्ध और मजबूत यूपी की भाजपा सरकार द्वारा रखी गई बुनियाद को मजबूती प्रदान करेगा.
उनका कहना था कि जनता आज विकास की राजनीति को
पसंद कर रही है. इस विकास के ताले की चाबी भी उसके पास है और अगर वह सही तरह से
मतदान नहीं करेगी तो विकास की राह बाधित हो जाएगी. उन्होंने भाजपा के पक्ष में
मतदान की अपील की. काशी वाराणसी में पांच अलग-अलग कार्यक्रमों को संबोधित करने के
साथ साथ उप मुख्यमंत्री द्वारा बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए गए
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment