Latest News

Sunday, March 6, 2022

सपा की कैन्ट प्रत्याशी पूजा यादव को कौमी एकता दल का समर्थन, अतहर जमाल लारी ने समर्थन के बाद कहा इस बार परिवर्तन की लहर

वाराणासी 5 मार्च उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के प्रचार का शोर शनिवार शाम पांच थम गया इस फेज में 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान होना है, जहां मतदाता 613 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. पिछले चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 75 फीसदी सीटों पर कब्जा जमाया था, लेकिन इस बार सियासी हालात और समीकरण बदल गए हैं.




कौमी एकता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व प्रत्याशी रहे अतहर जमाल लारी ने समाजवादी पार्टी की कैन्ट विधानसभा की प्रत्याशी पूजा यादव को 2022 के चुनाव में पूर्ण समर्थन दिया है,सपा प्रमुख अखिलेश यादव से आज वाराणसी प्रवास के दौरान एक होटल मे प्रत्याशी पूजा यादव के साथ मुलाकात हुई सपा सुप्रीमो के समक्ष अतहर जमाल लारी  समाजवादी पार्टी मे शामिल हुए अखिलेश यादव ने अतहर जमाल लारी को सभी विधान सभाओ मे सभी प्रत्याशीओ को जिताने का निर्देश दिया अतहर जमाल लारी समाजवादी पार्टी की सदस्यता अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ ग्रहण की है। पत्रकार वार्ता के पूर्व सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने अतहर जमाल लारी को टोपी पहनाकर माल्यार्पण कर समाजवादी पार्टी मे शामिल होने पर बधाई दिया। 

अब मदर डेयरी का दूध भी हुआ महंगा, जानें नई रेट लिस्ट

अतहर जमाल लारी मुलायम सिंह की सरकार में उत्तर प्रदेश के महासचिव रहे हैं, 1984 के लोकसभा के 2nd फाईटर रहे और 2004 में अपना दल से चुनाव लड़ा और पदाधिकारी भी रहे।

थाईलैंड के विला में बेहोश मिले थे महान स्पिनर शेन वॉर्न, 52 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

सपा की 390 कैन्ट विधानसभा की प्रत्याशी पूजा यादव ने कहा कि इस बार जनता समाजवादी पार्टी को पूर्ण रूप से सहयोग और समर्थन दे रही है। पूजा यादव ने कहा कि जनता 5 सालों से भाजपा की डबल इंजन की सरकार को झेल रही है अब इस बार जनता 07 मार्च को एक इंजन हटाने जा रही है और सपा की सरकार लाने जा रही है।

कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान मारपीट में दर्शक गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने नही किया कोई कार्यवाही

पूजा यादव ने आगे कहा कि 5 सालों से जनता सिर्फ महंगाई, बेरोजगारी का दंश झेल रही है, ना सड़के सही हैं ना गालियां, जनता खराब और दूषित जल पीने को मजबूर है, भाजपा के विधायक जनता के प्रतिनिधि के तौर पर नही भाजपा के एजेंट के तौर पर कार्य कर रहे हैं और सिर्फ जनता को धर्म के नाम पर गुमराह कर रही है, पूजा यादव ने आगे कहा कि इस बार जनता किसी भी धर्म के जाल में नही फसने वाली है वो सिर्फ और सिर्फ समाजवादी पार्टी को वोट करने जा रही है।

लोगों को NHAI ने दी बड़ी राहत, टोल प्लाजा पर 100 मीटर लंबी लाइन लगी तो नहीं भरना होगा टैक्स

उत्तर प्रदेश के छह चरणों में 349 विधानसभा सीटों पर चुनाव खत्म हो चुके हैं और अब बारी अंतिम चरण की है. 7वें फेज में पूर्वांचल के आजमगढ़ से वाराणसी तक के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर 7 मार्च को मतदान होना है, जहां पर 613 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम 6 बजे थम जाएगा.. यूपी में सत्ता के लिहाज से यह सबसे अहम है, जिसके चलते समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

राष्ट्र और देश के कल्याण के लिए करें मतदान - सदगुरु श्री ऋतेश्वर जी 

कौएद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतहर जमाल लारी ने प्रेस वार्ता में कहा कि मुस्लिम और पिछड़े वोटरों को जोड़ने के लिए आज वो समाजवादी पार्टी का पूर्ण समर्थन करते हैं, उन्होंने अपने आवाम से और जनता से अपील की है कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताये और अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश विरोधी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करें।

अपराधी बुलडोजर देखते ही भाग खड़े होते हैं: अश्विनी चौबे

चुनाव दिलचस्प हो उठा है फिलहाल कौएद कार्यकर्ता 07 मार्च के होने वाले मतदान की तैयारी में जुटे हैं। अतहर जमाल लारी ने कहा कि हम आठो विधानसभा को जीतने जा रहे हैं, इस बार परिवर्तन की लहर है।

लोगों को NHAI ने दी बड़ी राहत, टोल प्लाजा पर 100 मीटर लंबी लाइन लगी तो नहीं भरना होगा टैक्स

सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि पांचवें चरण से लेकर सातवें चरण तक के चुनावों में पूरी राजनीतिक बिसात ही जातीय समीकरणों के आधार पर बिछाई गई है। वह कहते हैं यहां पर धार्मिक ध्रुवीकरण से ज्यादा जातीयता की बिसात पर बिछाई गई चौसर में ही सब खेल होगा। 

वोट के लिए चन्दन का टिका लगाने वाले ने बांधा साफा, इसी को राजनीती कहते?

पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, कैन्ट विधानसभा की प्रत्याशी पूजा यादव, कौमी एकता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व प्रत्याशी रहे अतहर जमाल लारी, महानगर मीडिया प्रभारी संदीप शर्मा , प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा हैदर गुड्डू,,विश्वकर्मा समाज के जिलाध्यक्ष अभिषेक विश्वकर्मा एवं समाज के अध्यक्ष संजू विश्वकर्मा मौजूद रहे।


अखिलेश यादव के रैली में दिखी सपा कार्यकर्ताओ की गुंडाई, पुलिसकर्मियों पर किया डंडे से हमला

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 


No comments:

Post a Comment