मुंबई से वाराणसी की यात्रा के दौरान विमान में एक 6 माह के मासूम की मौत हो गई। परिजनों का दावा है कि विमान में बैठते समय बच्चे की तबीयत ठीक थी, लेकिन रास्ते में उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उसकी तबीयत बिगड़ गई। एयरपोर्ट पर जांच के बाद चिकित्सकों ने बताया कि बच्चा पीलिया ग्रस्त था। बढुवा गोदाम (मऊ) निवासी सुनील यादव की बहन पूनम को बीते नवंबर में मुंबई में ऑपरेशन से बेटा हुआ था।
गुरुवार सुबह 7.50 बजे सुनील बहन और भांजे को लेकर
स्पाइसजेट के विमान संख्या एसजी 201 से घर आ रहा था। सुनील यादव ने
बताया कि विमान में बैठने के दौरान सब सही था। करीब साढ़े आठ बजे बच्चे ने दूध
पीया और इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। सांस लेने में परेशानी होने पर वह
घबराने लगा।
Breaking: यूपी के सभी मदरसों में कक्षा शुरू करने से पहले गाना होगा राष्ट्रगान
इसकी सूचना तत्काल विमान के क्रू-मेंबर को दी। विमान के स्टाफ ने बच्चे को देखा तो उसे सही सलामत बताया। इसके 15 मिनट बाद करीब पौने नौ बजे विमान में बच्चे ने दम तोड़ दिया। एयरपोर्ट पहुंचने पर फूलपुर थाने के बाबतपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। लिखापढ़ी के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने
फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment