Latest News

Tuesday, March 22, 2022

37 दिन बाद शनि देव इन राशी वालों को चुन-चुन देंगे भयंकर सजा, जिंदगी कर देंगे बर्बाद, तबाह कर देंगे करियर

 37 दिन बाद कुछ राशियों की जिंदगी में भयंकर भूचाल आने वाला है, क्योंकि 37 दिन बाद यानी 29 अप्रैल को शनि राशि परिवर्तन करने वाले है। राशियों पर शनि की साढ़ेसाती लगने वाली है।




उसमें कर्क राशि और वृश्चिक राशि इनको ढाई साल की शनि की साढ़ेसाती लगेगी। मकर राशि और कुंभ राशि में साढ़ेसाती जारी है। इन राशि वाले लोगों को कोर्ट के चक्कर ज्यादा लगाने होंगे, क्योंकि कोर्ट शनि के अंतर्गत आता है। शनि स्वग्रही कुंभ राशि में परिवर्तन होने के कारण कोर्ट ज्यादा सक्रिय होगा।


उद्धव ठाकरे के साले की संपत्ति ED ने कुर्क की, संजय राउत बोले- जनता की अदालत बड़ी है, अंजाम भुगतना होगा


शनि को न्याय का देवता कहा जाता है। जिसने भी बुरे कर्म करके अपनी राजनीति चमकायी है, शनि देव उन्हें चुन-चुनकर सदजा देंगे। राहु जेल का कारक है। राहु राजनीति का कारक है समाज का कार्य से जनता का कारक है। जिसने भी जनता के साथ धोखाधड़ी की है। वह आने वाले 5 साल के समय में बहुत सारे नेता उनके कुकर्म उसे सनी के न्याय के चपेट में आ जाएंगे तथा अंत उनका जेल में होगा। शनि देवता के आगे और राहु देवता के आगे किसी की नहीं चलती है।


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बड़ा बदलाव, अभी कर लें यह काम वरना जाना पड़ेगा जेल


शनि का परिवर्तन राजनीति वालों को बहुत बड़ा भारी पड़ने वाला है। जिस राजनेता ने सोचा भी नहीं होगा। जब शनि देवता न्याय करते हैं तो छोटा बड़ा देखते नहीं है। उल्टा शनि महाराज गरीबों को बख्श देते हैं। शनि देवता जितने गरीबों के मजदूरों के रखवाला है। उतने ही पैसे वाले के खिलाफ है, जिसने कुकर्म करके पैसा कमाया है। उसका न्याय एक दिन जरूर होगा। वह राहु से संबंधित होता है बहुत कम लोग हैं कि जो राजनीति में सफल है।


पूर्वांचल खबर इसकी पुष्टि नही करता है यह सारी गड़ना शास्त्रों और ज्योतिष के अनुसार किया जाता है.


पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने मोदी सरकार की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- भारत को सलाम


इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment