Latest News

Tuesday, March 15, 2022

2012 बैच के चर्चित दरोगा मनीष सिंह को लगी अज्ञात परिस्थितियों में गोली, हालत गम्भीर

वाराणसी  2012 बैच के चर्चित दरोगा मनीष सिंह को अज्ञात परिस्थितियों में गोली लग गई है। दरोगा मनीष सिंह को गोली उनके ठुड्डी से लग कर सर से निकल गई है। परिजन और पुलिस घायल अवस्था में लेकर उन्हें एक निजी चिकित्सालय पहुची जहा से चिकित्सको ने उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। मिल रहे समाचार के अनुसार ट्रामा सेंटर में उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।



रोहतास बिहार के मूल निवासी मनीष सिंह वर्ष 2012 बैच के दरोगा है। इसके पूर्व वह लल्लापूरा चौकी इंचार्ज के तौर पर पोस्टेड रह चुके है। जिसके बाद उनकी पोस्टिंग कपसेठी थाने पर भी रही। वर्त्तमान में चितईपुर थाने पर पोस्टेड है और सारनाथ थाने के पीछे शांति पीठ में परिवार सहित निवास करते है। आज दोपहर में उन्हें संदिग्द्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। जिसकी जानकारी परिजनों ने स्थानीय थाना सारनाथ को प्रदान किया।


No comments:

Post a Comment