Latest News

Thursday, February 24, 2022

UP Chunav 2022: वोटरों को साधने के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता वाराणसी में, स्टार प्रचारकों की सूची जारी

वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के बाद पार्टियां पूर्वांचल में चुनावी माहौल को गर्म करेंगी. इसी क्रम में वाराणसी में सातवें चरण के मतदान के लिये बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. विपक्ष को चित करने व जनता में भरोसा पैदा करने के लिए पार्टी ने दिग्गज नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. आखिरी चरण के चुनाव के लिए वाराणसी में बीजेपी के स्टार प्रचारकों का संभावित दौरा घोषित किया गया है.



गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, स्वतंत्र देव सिंह, दिनेश शर्मा, शाहनवाज हुसैन, बीएल संतोष, उमा भारती, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', रवि किशन आदि नेताओं को यह जिम्मेदारी दी गई है. ये सभी वाराणसी की आठ विधानसभा में अलग-अलग क्षेत्रों में रोड शो, जनसभा व डोर टू डोर प्रचार के जरिए मतदाताओं को साधते दिखेंगे. साथ ही मोदी-योगी के कामकाज पर जनता से वोट देने की अपील करेंगे. 

BHU के छात्रों ने बंद किया मेन गेट: हाइब्रिड क्लास सिस्टम के लिए दिया धरना, कहा-उन्हें क्यों पीटा गया

सातवें चरण में इन जिलों में होगा मतदान
आपको बता दें, सातवें चरण के लिए 7 मार्च को मतदान होगा. जिसमें 9 जिलों आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग होगी. जिसमें रॉबर्ट्सगंज, ओबरा, दुद्धी, दीदारगंज, अतरौला, गोपालपुर, सकलडीहा, सागरी, शिवपुर, मुबारकपुर, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई, मधुबन, घोसी, मोहम्मदाबाद गहना, मऊ, मोहम्मदाबाद, सैयदपुर, चकिया, अजगर,रोहनियां, मछली शहर, मरियाहू, छांबी, मिर्जापुर, मझवां, चुनार, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी,बदलापुर, पिंडारा, आजमगढ़, निजामाबाद, जमानिया, मुगलसराय, फूलपुर- पवई, लालगंज, मेहरगढ़, जाफराबाद, सैदपुर, मरिहां, घोरावल, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद और मुंगरा बादशाहपुर सीट शामिल है. 

ब्रेकिंग न्यूज़: यूपी चुनाव में अब पूरी क्षमता के साथ रोड शो-रैलियां कर सकेंगी राजनीतिक पार्टियां, चुनाव आयोग ने हटाई 50% की पाबंदी

इसके अलावा उत्तर प्रदेश चुनाव में उत्तराखंड बीजेपी के 70 सदस्यों की टीम भी नजर आएगी. प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार के दिशानिर्देश में 70 कार्यकर्ता अलग-अलग क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में भाग लेंगे. इनमें पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओ के साथ ही वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गयी है. ये सभी अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे.

 बनारस में होगी भूत विद्या की पढ़ाई, आयुर्वेद संकाय के डाक्टर सुशील दुबे ने तैयार की रूपरेखा

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment