Latest News

Tuesday, February 22, 2022

फटाफट घर से बाहर कर दें ये चीजें घर से गरीबी दूर करने के लिए, पैसों की तंगी नहीं रहेगी

अगर आपके हाथ में पैसा नहीं ठहरता या फिर घर के सदस्यों की बीमारी में पैसा खर्च होता है तो वास्तु में इसका समाधन है. वास्तुशास्त्र के मुताबिक घर में कुछ चीजों को सही करने से घर में पॉजटिव एनर्जी आने लगती है. इससे घर परिवार में सभी की सेहत भी ठीक रहती है और परिवार में खुशहाली भी आती है. घर परिवार में खुशहाली होने पर मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं और घर में धन के नए-नए साधन सामने आते हैं। यहां हम आपके बता रहे हैं कुछ ऐसे ही टिप्स जिनकी मदद से घर में वास्तु के अनुसार कुछ बदलाव करके आर्थिक स्थिति को सही किया जा सकता है.



कई लोग मेहनत तो खूब करते हैं पैसा कमाते हैं और बचत करने के बारे में सोचते हैं, लेकिन कभी भी उनके पास पैसा टिकता नहीं है. इसकी वजह बहुत सी हो सकती है. घर का वास्तु भी इसका कारण हो सकता है. कभी-कभी हम घर में कुछ ऐसी चीज़ें ले आते हैं जो घर में कलह बढ़ा देती हैं.  आइए जानते हैं वो कौन सी चीजें हैं जिन्हें घर में नहीं रखना चाहिए. वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जो घर को खुशहाल और संपन्न बनाते हैं. धार्मिक ग्रंथों की मानें तो घर में ऐसी कोई भी वस्तु नहीं रखनी चाहिए जिससे घर में नकारात्मक ऊर्जा मिले.

BREAKING NEWS बदमाशों ने चलाई सपा नेता पर गोली, बाल बाल बचे

तुलसी का सूखा पौधा
आप अपने घर में सूखा तुलसी का पौधा न रखें. लोग घर में सुख-समृद्धि के लिए तुलसी का पौधा लगाते हैं.  अगर तुलसी का पौधा सूख जाता है तो इसे किसी मंदिर में जाकर रख दें. कहते हैं कि सूखा हुआ पौधा घर में मुसीबत ला सकता है. आप चाहें तो पौधे को नदी में प्रवाहित कर सकते हैं.

बांदा में शिक्षकों की मतदाता जागरूकता रैली में डीएम /एसडीएम ने बाइक चलाकर लोगो को किया जागरूक

कांटेदार पौधे
घर के भीतर कांटेदार पौधों को नहीं रखना चाहिए. आप पौधे लगा सकते हैं पर घर के बाहर. जिन घरों के अंदर कांटेदार पौधे लगाए जाते है, अक्सर देखा गया है कि उन घरों में लोगों की हेल्थ ज्यादातर खराब रहती है.

आम आदमी पार्टी के रोहनिया प्रत्याशी पल्लवी वर्मा से सीधी बात, आप प्रत्याशी ने लगाया विरोधी पार्टी पर गंभीर आरोप

बंद घड़ी
अगर आपके घर में घड़ी है और वो बंद तो तुरंत उसे सही करवाएं या बाहर रख दें. ऐसा कहा जाता है कि तो घर में आने वाला अच्छा समय लौट जाता है. घर में बंद घड़ी आर्थिक नुकसान का संकेत है. ज्योतिषशास्त्र कहता है कि घर में बंद पड़ी घड़ी, कार्यों में बाधा उत्पन्न करती है और सफलता में रुकावट बन जाती है.

UP Election 2022 : 3 मार्च को अखिलेश यादव और ममता बनर्जी पीएम के गढ़ में, पूर्वांचल की राजनीति को करेंगे गर्म

घर में न रखें खंडित मूर्तियां
वास्तु शास्त्र भी कहता है कि घर में खंडित चीजों को नहीं रखना चाहिए. हमारे बुजुर्ग भी कहते हैं घर में भगवान की खंडित मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए. खंडित मूर्तियों से घर में नकारात्मकता आती है. इससे घर में पैसा नहीं टिकता है. इसके साथ ये भी याद रखें की पूजा की जगह पर एक ही भगवान की एक से ज्यादा मूर्ति या तस्वीर नहीं रखें. इससे मूर्ति दोष लग सकता है.

ई-श्रम कार्ड बनवाना हो तो हो जाएं सतर्क, योजना के लाभ से वंचित कर देगी यह छोटी सी गलती

पेंटिंग या टूटी तस्वीर न रखें
घर मे टूटी हुई तस्वीर या पेंटिंग रखने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है. तस्वीर या पेंटिंग कितनी भी अमूल्य क्यों न हो, अगर वो टूटी हुई है, तो उसे हटा दें. शास्त्रों में कहा गया है कि टूटे-फूटे बर्तन घर में दरिद्रता लाते हैं. जिस घर में ये होते हैं, मां लक्ष्मी कभी भी उस घर में प्रवेश नहीं करतीं.

 UP NHM Recruitment 2022: सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के पद पर आवेदन का आखिरी मौका, जल्द करें Apply

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment