Latest News

Wednesday, February 16, 2022

UP Chunav 2022: बसपा ने सातवें चरण की 7 सीटों पर बदले प्रत्याशी, जारी की उम्मीदवारों की नई लिस्ट

यूपी विधानसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान हो चुका है. जिसके बाद राजनैतिक दलों ने चुनावी प्रचार को तेज कर दिया है. साथ ही पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी की ओर से 13 को फरवरी को जारी सातवें चरण के प्रत्याशियों की सूची में कुछ सीटों पर बदलाव किया गया है. बुधवार को बहुजन समाज पार्टी ने नई तब्दीली के बाद उम्मीदवारों की नई सूची जारी की है. 



किसे कहां से मिला टिकट 
बहुजन समाज पार्टी की ओर से जारी नई सूची में जौनपुर सीट से सलीम खान, जौनपुर की मल्हनी सीट से शैलेंद्र यादव, मड़ियाहूं से आनंद कुमार दुबे, चंदौली की मुगलसराय सीट से इरशाद अहमद बबलू, सकलडीहा से जय श्याम त्रिपाठी, सोनभद्र की ओबरा सीट से सुभाष खरवार, दुद्धी सीट से हरिराम चेरो को उम्मीदवार घोषित किया गया है. 

Ravidas Jayanti 2022: आज मनाई जा रही है रविदास जयंती, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने किया नमन

गौरतलब है कि यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण और दूसरे चरण की वोटिंग 10 फरवरी और 14 फरवरी को हो चुकी है. जबकि 20 फरवरी को तीसरे, 23 फरवरी को चौथे, 27 फरवरी को पांचवे, 3 मार्च को छठे और 7 मार्च को सातवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. जबकि परिणाम की घोषणा 10 मार्च को की जाएगी. 

UP Chunav 2022: धनंजय सिंह को जेडीयू ने मल्हनी सीट से दिया टिकट, 17 प्रत्याशियों की लिस्ट दूसरी लिस्ट जारी

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 


No comments:

Post a Comment