Latest News

Wednesday, February 23, 2022

यूपी चुनाव 2022: लखनऊ, हरदोई,रायबरेली समेत कई हॉट सीट पर चौथे चरण की वोटिंग, जानें क्यों चर्चा में हैं ये विधानसभा क्षेत्र?

यूपी में तीन चरण का मतदान हो चुका है. विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर चौथे चरण में वोट डाले जाएंगे. 59 विधानसभा सीटें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा जिलों की हैं. इस चरण में 16 आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं.



59 विधानसभा सीटों के लिए कुल 624 उम्मीदवार मैदान में हैं.यूपी चुनाव का चौथा चरण इस मायने में महत्वपूर्ण है कि इस के बाद विधानसभा की 403 सीटों में से 231 पर चुनाव हो जाएगा.आइए जानते हैं इस चरण में कौन-कौन सी हॉट सीटें हैं. 

आम आदमी पार्टी के रोहनिया प्रत्याशी पल्लवी वर्मा से सीधी बात, आप प्रत्याशी ने लगाया विरोधी पार्टी पर गंभीर आरोप

चौथे चरण की हॉट सीट

लखनऊ कैंट
लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट पर सभी की नजर हैं. पिछली बार लखनऊ सेंटर से चुनाव जीतने वाले कानून मंत्री बृजेश पाठक को इस बार भाजपा ने लखनऊ कैंट से उतारा है. उन्हें सपा के सुरेंद्र सिंह गांधी टक्कर दे रहे हैं. 2017 में रीता बहुगुणा जोशी ने कैंट सीट भाजपा की झोली में डाली थी.

BREAKING NEWS बदमाशों ने चलाई सपा नेता पर गोली, बाल बाल बचे

सरोजनी नगर, लखनऊ
लखनऊ की सरोजनी नगर सीट पर पूरे प्रदेश की नजर है. लंबी जद्दोजहद के बाद भाजपा ने यहां से ईडी के पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह को मैदान में उतारा है. योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह पार्टी के इस फैसले से नाराज बताई जा रही है. भाजपा के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने जनेश्वर मिश्रा के बेटे अभिषेक मिश्रा को मैदान में उतारा है जो अखिलेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

पूर्वांचल के आजमगढ़ में अवैध शराब फैक्ट्री का राजफाश, भारी मात्रा में शराब बरामद, सात गिरफ्तार

पुरवा, उन्नाव
उन्नाव की पुरवा सीट इस बार चर्चा में हैं क्योंकि कांग्रेस के टिकट पर मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरूसा इमरान राणा मैदान में हैं. उरूसा सीएए के प्रोटेस्ट के दौरान चर्चा में आई थीं जब उन्होंने विरोध में कई जगह मोर्चा निकाला था. यहां उरूसा के खिलाफ बीजेपी ने अनिल सिंह और समाजवादी पार्टी ने उदय राज को मैदान में उतारा है.

बांदा में शिक्षकों की मतदाता जागरूकता रैली में डीएम /एसडीएम ने बाइक चलाकर लोगो को किया जागरूक 

रायबरेली
कांग्रेस के गढ़ में सुराख करने के लिए बीजेपी ने उन्हीं की विधायक अदिति सिंह को तोड़कर रायबरेली सीट से मैदान में उतारा है. अदिति सिंह बाहुबली नेता अखिलेश सिंह की बेटी हैं. 2017 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीती थीं लेकिन गांधी परिवार से मतभेद होने के बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इस बार अदिति सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने मनीष चौहान को उतारा है.

UP Election 2022 : 3 मार्च को अखिलेश यादव और ममता बनर्जी पीएम के गढ़ में, पूर्वांचल की राजनीति को करेंगे गर्म

ऊंचाहार
ऊंचाहार सीट से बीजेपी के प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्या मैदान में हैं जबकि समाजवादी पार्टी ने मौजूदा विधायक मनोज पांडे पर दांव खेला है. इसी सीट से स्वामी प्रसाद मौर्या अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे थे.इसके अलावा पीलीभीत और लखीपुर की सीटों पर भी सभी की नजर हैं जहां 2017 में बीजेपी ने सभी सीटों पर कब्जा जमाया था. इस बार थार कांड की वजह से लखीमपुर चर्चा में है.

ई-श्रम कार्ड बनवाना हो तो हो जाएं सतर्क, योजना के लाभ से वंचित कर देगी यह छोटी सी गलती

मुख्यमंत्री योगी के सामने बड़ी अग्नि परीक्षा
उत्तर प्रदेश के चौथे चरण का चुनाव योगी आदित्यनाथ की सबसे बड़ी अग्नि परीक्षा है क्योंकि चौथे चरण में 9 जिलों की जिन 59 सीटों पर बुधवार को मतदान होना है वो भगवा बाबा की अपनी तैयार की हुई पिच है. भगवा बाबा के अलावा मोदी सरकार के 4 मंत्रियों की साख भी चौथे चरण में दांव पर लगी हुई है.इनमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का संसदीय क्षेत्र लखनऊ, कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी का संसदीय क्षेत्र अमेठी, कैबिनेट मंत्री कौशल किशोर का संसदीय क्षेत्र मोहनलालगंज और केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का संसदीय क्षेत्र लखीमपुर है.


इन चार मंत्रियों में सबसे बड़ी चुनौती अजय मिश्र टेनी के सामने हैं क्योंकि उनके बेटे आशीष मिश्र पर किसानों को कुचलने का आरोप है.ऐसे में डर इस बात का है कि कहीं थार जीप कांड का असर वोटिंग पर देखने को ना मिल जाए. वैसे मोदी कैबिनेट के चारों मंत्री अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment