UP News Today: आज बुधवार है और तारीख 16 फरवरी है. हर रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. चुनावी माहौल है ऐसे में कुछ खबरों पर नजर रहती ही है जिनका हमारे जीवन पर असर पड़ता है...इन बड़ी खबरों के अलावा बहुत सी खबरें पर रहेगी नजर..
प्रधानमंत्री मोदी सीतापुर-फतेहपुर में करेंगे संयुक्त रैली
नैमिषारण्य
की धरती सीतापुर में प्रधानमंत्री
मोदी सयुंक्त रैली करेंगे. वह सयुंक्त रैली के बहाने 9 विधानसभाओं की सियासी रुख को
बदलेंगे. दोपहर 2.30 बजे मिलिट्री ग्राउंड में जनसभा होगी. सीतापुर जनपद की नौ विधानसभा
सीटों पर चौथे चरण में 23 फरवरी को
मतदान है. सीतापुर के मिलिट्री ग्राउंड में होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की रैली में महोली, सीतापुर, हरगांव, लहरपुर, बिसवां, सेउता, महमूदाबाद, सिधौली, और मिश्रिख विधानसभाओं के
कार्यकर्ता, भाजपा समर्थक
और आमजन सुनने के लिए आएंगे.
बुधवार को गुरु संत रविदास जंयती
वाराणसी के
श्री गुरु रविदास जन्मस्थान मंदिर में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. हिंदू
पंचांग के अनुसार हर साल माघ महीने की पूर्णिमा तिथि पर संत रविदास की जयंती मनाई
जाती है. इस साल गुरु रविदास जयंती 16 फरवरी 2022 को मनाई जा रही है. यह संत गुरु
रविदास की 645वीं जयंती
होगी. गुरु रविदास, जिन्हें
रैदास, रोहिदास और
रूहिदास के नाम से भी जाना जाता है. गुरु रविदास भक्ति आंदोलन के एक प्रसिद्ध संत
थे. उनके भक्ति गीतों और छंदों ने भक्ति आंदोलन पर स्थायी प्रभाव डाला है.
ऑनलाइन टिकट बुक करने से पहले जान लें आईआरसीटीसी का नया नियम, वरना दिक्कत हो सकती है
इन जगहों पर चुनावी जनसभा करेंगे
योगी
मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ का वाराणसी, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर और झांसी दौरा है.
वाऱाणसी में संत रविदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी. सुबह 09:45 बजे सन्त रविदास मन्दिर, क्षीर गोवर्धनपुर, वाराणसी में सन्त रविदास जयन्ती
के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
आधार को पैन कार्ड से लिंक फटाफट कर लें, नहीं तो चुकाने होंगे इतने रुपये!
वाराणसी में राहुल-प्रियंका
वाराणसी
में संत रविदास के जन्मस्थान पर मत्था टेकेंगे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी. उत्तर
प्रदेश में संत रविदास की धरती से पंजाब के रैदासियों को साधेंगे राहुल और
प्रियंका गांधी. उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी सीर गोवर्धनपुर में संत
रविदास के चरणों में टेकेंगे मत्था, छकेंगे लंगर. पंजाब व उत्तर प्रदेश में
रैदासियों का प्रभाव है.
वाराणसी में चरणजीत सिंह चन्नी
पंजाब के
मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बुधवार सुबह 5:00 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. रविदास
जयंती के मौके पर सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास का दर्शन करेंगे.
कानपुर में महिलाओं को साधेंगी
प्रियंका
प्रियंका
गांधी महिला शक्ति गर्जन से कानपुर की महिला वोटरों को साधेगीं. वह कानपुर कैंट और
किदवई नगर में घर-घर जाकर प्रचार करेंगी.
लखनऊ-कानपुर दौरे पर राजनाथ सिंह
रक्षा
मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ और कानपुर दौरे पर हैं. कानपुर के बाबू पुरवा, छावनी में जनसभा है. लखनऊ के
मलिहाबाद और काशी स्वर इंटर कॉलेज, मोहनलालगंज, लखनऊ में जनसभा आयोजित होगी.
इन जगहों के दौरे पर अखिलेश यादव
सपा
अध्यक्ष अखिलेश यादव औरैया, कानपुर देहात, कन्नौज और फर्रुखाबाद के दौर पर
रहेंगे.
केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल करेंगे जनसंपर्क
केन्द्रीय
मंत्री पीयूष गोयल लखनऊ में जनसंपर्क करेंगे. डालीगंज में जनसम्पर्क के
अलावा माधवसभागार निराला नगर लखनऊ में सभा को संबोधित करेंगे. शाम को मार्स हॉल, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सभा
को संबोधित करेंगे.
स्मृति ईरानी की कानपुर और
अकबरपुर में जनसभा
केन्द्रीय
मंत्री स्मृति ईरानी कानपुर और अकबरपुर में जनसभा करेंगी. विधानसभा चुनाव के
मद्देनजर कार्यकर्ताओं, पार्टी
पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगी.रनिया अकबरपुर, कानपुर देहात में भाजपा चुनाव
कार्यालय से जनसंपर्क प्रारम्भ करेंगी. दोपहर को कानपुर देहात की भोगनीपुर
विधानसभा के नगर पालिका पुखराया से जनसंपर्क प्रारम्भ करेंगी
उमा भारती उन्नाव और लखनऊ का दौरा
करेंगी
दोपहर 2 बजे विधनू बाजार सरोसी ब्लाक, उन्नाव में जनसभा को संबाधित
करेंगी. इसके अलावा शाम को घुरघुरी तालाब मैदान, लखनऊ में जनसभा को संबोधित
करेंगी.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment