Latest News

Thursday, February 24, 2022

भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ का अखिलेश पर आरोप, कहा- नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर अखिलेश को दर्द क्यों?

भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने एनसीपी नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी को लेकर वाराणसी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला। तरुण चुघ ने कहा कि आतंकवादी दाउद इब्राहिम से मिले पैसे पर नवाब मलिक अरेस्ट हो गए। महाराष्ट्र में नवाब मलिक अरेस्ट होते हैं और लखनऊ में spसपा प्रमुख अखिलेश यादव के पेट में दर्द होता है। यह दाउद इब्राहिम, नवाब मलिक और अखिलेश यादव का रिश्ता क्या है...? बताएं तो सही कि इस रिश्ते का नाम क्या है...? इस रिश्ते को हम किस नाम से पुकारें...? यूपी की जनता भी जानना चाहती है कि इन तीनों के रिश्ते को क्या कहें...?



सपा का चाल-चरित्र जनता के सामने है

राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि सपा का चाल और चरित्र यूपी की जनता के सामने है। जनता को समझ में आया है कि एक तरफ योगी आदित्यनाथ की सरकार है जो लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करती है। एक तरफ वह लोग हैं जो अपनी पार्टी में दंगाइयों और गुंडों को बैठा कर घुमा रहे हैं। यूपी की जनता दंगा मुक्त और विकास की राह पर अग्रसर राज्य चाहती है। जनता की सोच और सपने को साकार को मूर्त रूप देने के लिए भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने दिन-रात एक कर काम किया है और आगे भी करेगी।

BJP नेता कान पकड़कर 700 बार भी उठक-बैठक को लेकर अखिलेश यादव का तंज, कहा- फिर भी किसान माफ नहीं करेगा

पिछली बार से भी कम सीट मिलेगी

यूपी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सरकार बनाने के दावे के सवाल पर तरुण चुघ ने कहा कि वह 2017 के चुनाव में जितनी सीट पाए थे, इस बार उतनी भी नहीं मिलेगी। उस बार दो लड़के निकले थे और चुनाव परिणाम क्या रहा सब जानते हैं। अब जनता ने देख लिया है और आजमा लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ का नेतृत्व उत्तर प्रदेश को निरंतर आगे लेकर बढ़ रहा है।

UP Chunav 2022: वोटरों को साधने के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता वाराणसी में, स्टार प्रचारकों की सूची जारी

यूपी हर क्षेत्र में तरक्की की राह पर अग्रसर है। इसलिए जनता अब किसी अन्य की ओर देख ही नहीं रही है। उत्तर प्रदेश में भाजपा को 300 से ज्यादा सीट मिलेगी। यूपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनना तय है।

 बसपा प्रत्याशी ने घर-घर जाकर किया प्रचार, लोगो से किया अपील ज्यादा से ज्यादा वोट करने का

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment