Latest News

Thursday, February 24, 2022

BHU के छात्रों ने बंद किया मेन गेट: हाइब्रिड क्लास सिस्टम के लिए दिया धरना, कहा-उन्हें क्यों पीटा गया

BHU में ऑफलाइन क्लासेज खुले अभी 2 दिन भी नहीं हुआ कि कैंपस में बवाल शुरू हो गया। छात्रों ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड के गार्डों पर लाठी से पीटने का आरोप लगाकर बुधवार की शाम विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार को पूरी तरह से बंद कर दिया। इसके साथ ही छात्र धरने पर बैठ गए। छात्रों ने कहा कि दो-तीन साथियों को चोटें आईं है। हालांकि घायल छात्र आंदोलन के दौरान मुख्य द्वार पर ही डटे हुए थे।



लाठीचार्ज से गुस्सायें छात्रों ने BHU के मुख्य द्वार को सील कर सभी वाहनों, चार पहिया, दो पहिया, साइकिल और पैदल रोक रहे हैं। केवल एंबुलेंस के आने-जाने के लिए गेट खोल रहे हैं। इस बीच यहां से आने-जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है।

बनारस में होगी भूत विद्या की पढ़ाई, आयुर्वेद संकाय के डाक्टर सुशील दुबे ने तैयार की रूपरेखा

पुलिस भी आ चुकी है

छात्रों की उग्रता बढ़ते और स्थिति बिगड़ते देख भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गई है। गेट पर आसपास के थानों की पुलिस लड़कों को समझाने-बुझाने में लगी है। मगर, छात्रों यहां मौजूद करीब 4-5 हजार से ज्यादा छात्र अपनी मांग पर अड़ गए हैं। उनका कहना है कि उनके साथियों पर लाठीचार्ज किस जुर्म में किया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन जवाब दे नहीं तो वे मुख्य द्वार को नहीं खोलेंगे। इस बीच हॉस्टलों से छात्रों का निकलकर आना जारी है।

ब्रेकिंग न्यूज़: यूपी चुनाव में अब पूरी क्षमता के साथ रोड शो-रैलियां कर सकेंगी राजनीतिक पार्टियां, चुनाव आयोग ने हटाई 50% की पाबंदी

हाइब्रिड मोड के लिए चल रहा था धरना
बता दें कि ये छात्र पिछले पांच दिन से हाइब्रिड मोड में क्लास चलाने की व्यवस्था को लागू करने के लिए धरना दे रहे थे। कुलपति आवास के सामने वे ऑनलाइन क्लास को फिर से शुरू कराने और साथ में ऑफलाइन क्लास भी चलती रहे इसके लिए धरना दे रहे थे।

इसके पीछे वजह यह बताया है कि दो महीने बाद फाइनल सेमेस्टर का एग्जाम हो जाएगा। इतने कम समय के लिए उनका आना व्यवहारिक तरीका नहीं है। ज्यादातर छात्र अपने घर से दूर-दराज हैं उन्हें BHU आने की जरूरत नहीं होगी। सभी अपने घर से ही क्लास कर सकेंगे।

लखनऊ, हरदोई,रायबरेली समेत कई हॉट सीट पर चौथे चरण की वोटिंग, जानें क्यों चर्चा में हैं ये विधानसभा क्षेत्र?

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 


No comments:

Post a Comment