Latest News

Friday, February 18, 2022

पूर्वांचल के इन जिलों में नामांकन पूरा, नौ जिलों में 879 प्रत्याशी

वाराणसी: पूर्वांचल के नौ जिलों की 46 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई। अंतिम दिन इन सभी जिलों में भाजपा, सपा, आप समेत विभिन्न दलों 473 प्रत्याशियों ने नामांकन किए। आपको बता दें कि जौनपुर में सर्वाधिक 94 जबकि बनारस में 70 गाजीपुर में 57 और आजमगढ़ में 50 और प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है। 10 फरवरी से 17 फरवरी तक चले नामांकन में कुल 879 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे हैं। नामांकन पत्रों की जांच 18 फरवरी को होगी जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 फरवरी है। सातवें व अंतिम चरण में इन जिलों में सात मार्च को मतदान होना है।



गुरुवार को पर्चा दाखिल करने वाले भूपेश चौबे, डॉ. विनोद बिंद और डॉ. सुनील कुमार पटेल, सपा के प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री जगदीश राय व श्रीराम यादव, रोहित उर्फ लल्लू शुक्ला, पूजा सरोज, जयकिशन साहू, शोएब अंसारी शामिल हैं। कांग्रेस से नदीम जावेद, छब्बू पटेल, मिर्जा शाने आलम बेग, रामलोटन निषाद जबकि बसपा से राजकुमार गौतम, विजय कुमार ने भी पर्चा दाखिल किया है। चंदौली की मुगलसराय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार छब्बू पटेल भाजपा के टिकट से एक बार विधायक रह चुके हैं।

सपा के कैंट सीट से पूजा यादव और उत्तरी से अशफाक अहमद ने किया नामांकन

आज कुल नामांकन- 443

सोनभद्र में 31

गाजीपुर में 57

ऊ में 24

आजमगढ़ में 50

मिर्जापुर में 45

जौनपुर में 94

चंदौली में 40

भदोही में 32

अब तक कुल नामांकन-879

सोनभद्र में 55

गाजीपुर में 109

मऊ में 60

आजमगढ़ 133

मिर्जापुर में 82

जौनपुर में 174

चंदौली में 59

भदोही में 62

 सुभासपा के प्रवक्ता का दावा - पार्टी अपने सभी सीटों पर लहराएगी जीत का परचम

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment