Latest News

Tuesday, February 22, 2022

वाराणसी कैंट और बनारस रेलवे स्टेशन से 145 कार्टन सामान जब्त

वाराणसी: वाणिज्य कर विभाग ने मंगलवार को कैंट और बनारस रेलवे स्टेशनों पर छापेमारी की। दोनों स्टेशनों से 145 कार्टन सामान जब्त किया गया। कैंट स्टेशन से 95 कार्टन और बनारस स्टेशन से 50 कार्टन सामान जब्त किया गया। इनमें रेडीमेड कपड़े, फुटवियर, मोटर पार्ट्स, होजरी उत्पाद, पान मसाला, साज-सज्जा के सामान और कॉस्मेटिक उत्पाद शामिल हैं।


अजगरा विधानसभा के शुभासपा प्रत्याशी का योगी सरकार पर हमला, घर-घर जाकर किया जन संपर्क

दिल्ली और हावड़ा से ये सामान बिना जीएसटी भुगतान के लाए गए थे। छापेमारी के दौरान जब अधिकारियों ने ई-वे बिल मांगा तो स्टेशन के पार्सल घर के स्टाफ के पास भी दस्तावेज नहीं थे। छापेमारी की सूचना पर माल की डिलीवरी लेने पहुंचे व्यापारी भी वहां से भाग खड़े हुए। पकड़ा गया माल चेतगंज स्थित वाणिज्य कर कार्यालय रखा गया है। एडिश्नल कमिश्नर ग्रेड 2 एसआईबी मिथिलेश कुमार शुक्ला ने बताया कि जब्त माल का भौतिक सत्यापन व मूल्यांकन अभी नहीं हुआ है। प्रारंभिक रूप से 30 लाख रुपये का सामान होने का अनुमान है। कार्रवाई में संयुक्त आयुक्त अनिल कुमार, दीनानाथ समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे।

 अजगरा विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ अनूप श्रमिक ने जारी किया घोषणा पत्र

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।  

No comments:

Post a Comment