यूपी में ई-श्रम कार्ड (E-shram card) बनवाने वाने लोगों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. इस कार्ड के बनने से कई फायदे हैं. इसी कारण करोड़ों लोग अपना कार्ड बनवा रहे हैं. बता दें, केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए ई-श्रम कार्ड योजना की शुरुआत की थी. जिसमें राज्य सरकार हर महीने मजदूरों के अकाउंट में 500 रुपये जमा कराती है. कई ई-श्रम कार्ड धारकों के अकाउंट में पहली किस्त ट्रांसफर भी की जा चुकी है. वहीं, अगली किस्त की राशि चुनाव खत्म होने के बाद आने की संभावना है.
ई-श्रम के आधिकारिक पोर्टल की नकल
करने वाली फर्जी वेबसाइट्स से सावधान रहें
इस #PIBFacTree पर नजर डालें और ई-श्रम पोर्टल के
बारे में अधिक जानकारी पाएं
https://t.co/b0YDm4LYa8@LabourMinistry pic.twitter.com/cJlkIdoiSy
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 16, 2022
मिलती है कई सुविधाएं
ई-श्रम कार्ड योजना के तहत लाभार्थियों को 2 लाख रुपये का बीमा कवर, घर बनाने के लिए आर्थिक मदद जैसी कई अन्य सुविधाएं
मिलती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह जालसाज गिरोह
फर्जी वेबसाइट के जरिए फर्जी कार्ड बना रहा है. जानकारी के मुताबिक, कार्ड बनाने की बदले ये लोग रजिस्ट्रेशन के नाम पर
आवेदकों से 100 से 150 रुपये तक ले रहे
हैं. सबसे जरूरी बात यह है कि फर्जी वेबसाइट से बने कार्ड होल्डर्स के खाते में
योजना का पैसा ही नहीं पहुंचेगा.
वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में विभागाध्यक्ष पर चपरासी को पीटने का आरोप
ये लोग कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
ई-श्रम कार्ड को बनवाने के लिए आवेद की उम्र 16 से 59 साल के बीच में
होनी चाहिए.
असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर, भूमिहीन किसान इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
किसानों ने निकाला कैंडल मार्च किसान नेता अशोक प्रजापति ने कहा अंडर पास नहीं तो वोट नहीं
पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट से ही बनवाएं कार्ड
अगर आपको
भी ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना हैं तो केवल ई-श्रम की आधिकारिक वेबसाइट
ई-श्रम डॉट जीओवी डॉट इन पर ही लॉगिन करें. इसके अलावा आप नजदीकी कॉमन सर्विस
सेंटर, स्टेट सेवा
केंद्र या पोस्ट ऑफिस के डिजिटल सेवा केंद्रों पर जाकर भी ई-श्रम पोर्टल पर
रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. खास बात ये है कि ई-श्रम पोर्टल पर दी गई जानकारी के
अनुसार ई-श्रम कार्ड फ्री में बनता है. बगैर ऑफिशियल वेबसाइट के आपका रजिस्ट्रेशन
एक्टिव नहीं माना जाएगा.
बॉलीवुड एक्टर ने खाई कसम कहा यूपी में योगी आये तो कभी नही आऊंगा भारत, लोग करने लगे ऐसे सवाल
ई-श्रम कार्ड धारक सतर्क रहें
अगर कोई
अनजान व्यक्ति ई-श्रम कार्ड की डिटेल, आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि मांगता है तो उसे
ये सब नहीं देना चाहिए है. पीआईबी ने अपने ट्वीट में कहा है कि फोन पर ई-श्रम
कार्ड से जुड़ी जानकारी शेयर नहीं करें. क्योंकि, कोई भी सरकारी विभाग फोन पर
ई-श्रम कार्ड से जुड़ी जानकारी नहीं मांगता. साथ ही खाते से जुड़ी जानकारी भी शेयर
न करें. वरना साइबर अपराधी आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकता है.
सपा के कैंट सीट से पूजा यादव और उत्तरी से अशफाक अहमद ने किया नामांकन
जानें ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in
पर जाएं.
- सेल्फ रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें.
- Aadhaar से जुड़े नंबर से OTP के जरिए लॉग इन करें, आधार नंबर दर्ज करें.
- अब अगली स्क्रीन पर जानकारी दिखेगी और आपको इसे एक्सेप्ट करें.
- इसके बाद आगे फॉर्म भरने होंगे.
- पहला फॉर्म व्यक्तिगत जानकारी का होगा.
- आवासीय डिटेल का फॉर्म भरें.
- शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दें.
- अब सभी डिटेल्स को चेक करके सेव कर दें.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment