Ravidas Jayanti 2022: आज 16 फरवरी, बुधवार को देश में 645वीं रविदास जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत नेताओं ने उनको नमन किया है.
संत रविदास जयंती: काशी हुई गुलजार रविदास जयंती से पहले, देश के कोने-कोने से पहुंच रहे श्रद्धालु
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविदास जंयती पर उन्हें नमन किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- सामाजिक एकता हेतु आजीवन प्रयासरत रहे महान समाज सुधारक संत शिरोमणि पूज्य गुरु रविदास जी महाराज को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन! आपके विचार युगों-युगों तक 'समरस समाज' हेतु प्रेरित करते रहेंगे। सीएम योगी आज वाराणसी में रविदास जयंती के मौके पर होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उन्होंने कू एप के जरिए ये जानकारी दी.
बुधवार को गुरु संत रविदास जंयती
वाराणसी के श्री गुरु रविदास जन्मस्थान मंदिर में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल माघ महीने की पूर्णिमा तिथि पर संत रविदास की जयंती मनाई जाती है. इस साल गुरु रविदास जयंती 16 फरवरी 2022 को मनाई जा रही है.
माघ पूर्णिया को हुआ था रविदास का जन्म
संत रविदास का जन्म हिन्दू कैलेंडर के आधार पर माघ माह की पूर्णिमा तिथि को हुआ था, इसलिए हर साल माघ पूर्णिमा को रविदास जयंती मनाते हैं. रविदास जयंती और माघी पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है. यह संत गुरु रविदास की 645वीं जयंती होगी.
ऑनलाइन टिकट बुक करने से पहले जान लें आईआरसीटीसी का नया नियम, वरना दिक्कत हो सकती है
भगवान की भक्ति में लीन रहते थे रैदासजी
गुरु रविदास, जिन्हें रैदास, रोहिदास और रूहिदास के नाम से भी जाना जाता है. गुरु रविदास भक्ति आंदोलन के एक प्रसिद्ध संत थे. उनके भक्ति गीतों और छंदों ने भक्ति आंदोलन पर स्थायी प्रभाव डाला है. कहा जाता है कि इनके माता-पिता एक चर्मकार थे. संत रविवास जी बहुत ही धार्मिक स्वभाव के व्यक्ति थे. इन्होंने आजीविका के लिए अपने पैतृक कार्य को अपनाते हुए हमेशा भगवान की भक्ति में हमेशा ही लीन रहा करते थे.
संत रविदास की शिक्षाएं प्ररेणादायक
संत रविदास ने आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी और इसी तरह से वे भक्ति के मार्ग पर चलकर संत रविदास कहलाए.उनकी शिक्षाएं आज भी प्रेरणादायक हैं. मध्यकालीन कवि, समाज सुधारक संत रविदास ने अपनी दोहों और उपदेशों के माध्यम से जाति आधारित सामाजिक भेदभाव के खिलाफ संदेश दिया है.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment